Doiwala Udhyog Vyapar Mandal requested action by sub-divisional magistrate against hefty amounts demands of eunuchs.
डोईवाला में किन्नर समाज के द्वारा की जा रही वसूली से उत्पन्न परेशानी को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल डोईवाला के द्वारा उप जिलाधिकारी डोईवाला को संबोधित एक ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई गई है.
आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष रमेश वासन की अध्यक्षता में व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल,आशीष सिंघल, आनंद अग्रवाल ,गौरव मल्होत्रा ,भारत गुप्ता आदि उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा गया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : “बधाई” की आड़ में किन्नरों की “मोटी कमाई”
इस ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत और बाजार क्षेत्र में किन्नर समाज परिवार और बाजार में खुशी अथवा बधाई की आड़ में जनता से मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं.
किन्नरों के नाना प्रकार के तमाशे
पीड़ा को जाहिर करते हुए कहा गया है कि यदि बधाई की रकम वसूल करने पर इनका विरोध किया जाए तो यह अपने अंदाज में नाना प्रकार के तमाशे करने शुरू कर देते हैं.
इन तमाशों से बचने के लिए जनता इनकी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर हो जाती है.
लंबे समय से चल रहा “तमाशे और वसूली” का खेल
यह तमाशा और वसूली लगातार कई वर्षों से चली आ रही है.
जिसके कारण इन किन्नरों के हौसले बुलंद हो रखे हैं और आम जनता के पास इनके सामने नतमस्तक होने के अलावा कोई चारा नहीं है.
सबकी अपनी-अपनी आर्थिक स्थिति
समाज के आर्थिक पहलू का जिक्र करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि समाज में हर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अलग-अलग होती है.
हर व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान स्वरूप जो देना चाहता है वह देता है पर किन्नर समाज के द्वारा की जाने वाली जिद्दी मांग को पूरा करना अनुचित है.
निर्धारित हो बधाई की रकम
ज्ञापन में उप जिलाधिकारी से निवेदन किया गया है कि इस समस्या के दृष्टिगत वह समस्या पर विचार करते हुए जनता द्वारा किसी भी प्रकार की खुशी/बधाई में दिए जाने वाले दान की अधिकतम सीमा ₹5100 निर्धारित करने की कार्रवाई करें.
जिससे किन्नर समाज द्वारा की जा रही मनमर्जी पर रोक लगाई जा सके.