ये 10 बातें हैं खास,डोईवाला चौक पर शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा और 100 फ़ीट ऊंचे राष्ट्र ध्वज लोकार्पण की

नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा चौक बाजार में स्थापित की गई शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा का अनावरण कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा किया गया.
इसके साथ ही डोईवाला चौक पर प्रतिमा के समीप 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का लोकार्पण भी किया गया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : आज आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सुमित्रा मनवाल और संचालन टीवी एंकर रजनीश प्रताप सिंह ने किया.
(1) सफेद कबूतर को छोड़ा आसमान में
आज प्रातः डोईवाला की रेलवे रोड पर आयोजित प्रतिमा और राष्ट्रध्वज के लोकार्पण अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को आसमान में उड़ाया गया.
इसके साथ ही लोकार्पण के ठीक बाद राष्ट्रध्वज के अलग-अलग तीनों रंग के प्रतीक रूप में गुब्बारों को भी आसमान में छोड़ा गया.
जिसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा भारत माता की जय और शहीद दुर्गामल्ल अमर रहे के नारे लगाए गए
राष्ट्रध्वज के आरोहण के बाद हर ज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों के द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया.
(2) चेयरमैन के गोर्खाली में भाषण से गदगद हुये लोग
डोईवाला की प्रथम नागरिक और नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल के द्वारा आज अपना अध्यक्षीय भाषण गोर्खाली में दिया गया जिससे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित गोर्खाली समाज के व्यक्ति गदगद हो गए.
चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ने कहा कि शहीद दुर्गामल्ल द्वारा अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया गया इसलिए उनका सम्मान भी सर्वोच्च होना चाहिए.
(3) चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल की बड़ी भूमिका
डोईवाला चौक पर शहीद दुर्गामल्ल की घोड़े पर सवार प्रतिमा को वर्तमान स्वरूप देने में चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
उन्होंने नगर पालिका परिषद और शहीद दुर्गामल्ल के परिजनों और गोर्खाली समाज के विद्वानजनों के बीच ‘सेतू’ की भूमिका निभायी ताकि कहीं कोरी कसर न रह जाये.
उनके द्वारा लगातार शहीद दुर्गा मल्ल के परिजनों और गोरखाली समाज से जुड़े महत्वपूर्ण और विद्वान जनों से संपर्क करते हुए तमाम उन बारीकियों को इस विचार के साथ ध्यान में रखा गया जिससे प्रतिमा सही स्वरूप में आकार ले सके.
(4) सूरज ढलने के बाद भी दूधिया रोशनी का प्रकाश
अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी और चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल द्वारा इस बात का भी ध्यान रखा गया कि सूरज ढलने के बाद भी प्रतिमा पर किसी भी दशा में अंधकार ना हो पाए.
इसके लिए विशेष रूप से प्रकाश की व्यवस्था की गई है.
यहां तक की लाइट जाने पर प्रतिमा और राष्ट्रध्वज पर प्रकाश के लिए इनवर्टर की भी व्यवस्था की गई है.
(5) इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
हेल्प क्रॉस सोसाइटी के द्वारा वर्ष 2016 में सचिव शहरी विकास को इस संदर्भ में पत्राचार किया गया.
18 अक्टूबर 2019 और 24 सितंबर 2021 को आहूत बोर्ड बैठक में वार्ड संख्या 1 के सभासद मनीष धीमान के द्वारा डोईवाला चौक के सौंदर्यीकरण एवं अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा स्थापित की जाने का प्रस्ताव दिया गया जो कि सर्वसम्मति से पारित किया गया.
गोरख अनुगामी संगठन के अध्यक्ष और आरटीआई एक्टिविस्ट सुरेंद्र सिंह थापा के द्वारा इस बारे में लगातार शासन व प्रशासन के स्तर पर पत्राचार किया गया.
सुरेंद्र सिंह थापा के प्रयासों से ही सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के द्वारा शहीद दुर्गामल्ल का विज्ञापन भी पहली बार प्रमुख समाचार पत्रों को जारी किया गया.
वार्ड संख्या-13 के सभासद गौरव मल्होत्रा के द्वारा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज लगाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में दिया गया इसके साथ ही प्रतिमा का भी उल्लेख किया गया जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित किया.
(6) आमजन को मिलेगी राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा
आज डोईवाला की रेलवे रोड पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में उत्तराखंड के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया गया है.
डोईवाला चौक पर लगाई गई शहीद दुर्गामल्ल की यह प्रतिमा आम जन को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा देगी यहां से गुजरने वाले लोग उनके जीवन और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेंगे.
डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में शहीद दुर्गा मल्ल का एक अहम स्थान है.
उन्होंने मात्र 18 वर्ष की छोटी उम्र में ही आजाद हिंद फौज को ज्वाइन किया था उनका पूरा जीवन त्याग ,तपस्या और बलिदान से भरा हुआ है.
(7) शिलान्यास के साथ लोकार्पण भी
डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार मात्र शिलान्यास करने में ही विश्वास नहीं रखती है बल्कि वह जिस काम का बीड़ा उठाती है उसका शिलान्यास करने के साथ-साथ लोकार्पण भी करती हैं.
शहीद दुर्गामल्ल की 78 वी पुण्यतिथि के अवसर पर जब 25 अगस्त 2022 को प्रतिमा और राष्ट्रध्वज का शिलान्यास किया गया तो आज 9 मार्च को इसका लोकार्पण भी किया जा रहा है.
डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार शहीदों को सम्मान देने में अग्रणी और कृत संकल्प है.
(8) शहीदों की बदौलत मिली आजादी
डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला के द्वारा कहा गया कि आजादी हमारे देश के क्रांतिकारियों बलिदानों की वजह से मिली है उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद किया है.
शहीद दुर्गामल्ल ने जो बलिदान देश के लिए दिया है हम सभी उनके ऋणी हैं और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं.
(9) नगरपालिका ने किया सराहनीय कार्य
गोर्खाली सुधार समिति के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद के द्वारा बहुत ही कम समय में शहीद दुर्गामल्ल जी की प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य किया है.
जिस सुंदर सुव्यवस्थित ढंग से उन्होंने तमाम व्यवस्थाएं की हैं.
निश्चित रूप से नगर पालिका परिषद डोईवाला बधाई की पात्र है.
(10) व्यापर मंडल ने किया स्वागत-सत्कार
आज डोईवाला की रेलवे रोड पर आयोजित कार्यक्रम में डोईवाला व्यापर मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन ,महामंत्री सुबोध जिंदल और प्रमुख व्यापारी ईश्वर चंद अगवाल के द्वारा वित्त एवं शहरी विकास मंत्री के डोईवाला पहुंचने पर मंच पर बूके देकर तथा अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया.
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
कार्यक्रम में वीर गोखा कल्याण समिति के अध्यक्ष,कमथ थापा, नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष मधुसूदन, नेपाली ब्राम्हण समिति के अध्यक्ष शालिकराम, शहीद दुर्गामल्ल विकास समिति के उपाध्यक्ष दीपक थापा,अरूण क्षेत्री,सूरज राई,लोकेश बन,मीम बहादुर राना,श्रवण प्रधान, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि,सागर मनवाल, सभासद मनीष धीामन, गौरव मल्होत्रा,अब्दुल कादिर, ईश्वर सिंह रौथाण,मनमोहन नोटियाल,भारत भूषण कौशल पेले,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,पूर्व मंडल अध्यक्ष मंदीप बजाज,पूर्व चेयरमैन गन्ना सोसाइटी दरपान बोरा,गौरव सेनानी बीपी शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रमेश वासन, वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी ईश्वर चंद अग्रवाल, पालिका के लेखाकार सतीश चमोली, अवर अभियंता अखिलेश खण्डूरी, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत एवं परमीत कुमार एवं पालिका कर्मचारीण आदि उपस्थित थे.