Dehradun

डोईवाला सुगर मिल ने गन्ना भुगतान की रुपये 78210000 की चौथी किस्त की जारी

Doiwala Sugar Company Limited डोईवाला सुगर कंपनी लिमिटेड के द्वारा भिन्न-भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से 23 दिसंबर 2022 से 31 सितंबर 2022 तक कृषकों द्वारा सुगर मिल में आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान रुपये 78210000 की चौथी किस्त जारी की गई है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :डोईवाला सुगर मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में अब तक विगत पेराई सत्र में किए गए भुगतान की अपेक्षा रुपए 17.78 करोड़ अधिक का भुगतान समिति में भेजा गया है.

इस प्रकार सुगर मिल डोईवाला द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान में अब तक कुल रुपये 296542000 समितियों को जारी किए जा चुके हैं.

डोईवाला सुगर मिल द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2023 को

सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को रुपये 35093000/-,

देहरादून समिति को रुपये 1607 9000/-,

ज्वालापुर समिति को रु 6246000/-,

रुड़की समिति को रुपये 18084000/-,

लक्सर समिति को रुपये 1285000/-,

एवं पावटा समिति को रुपये 1423000/-,

कुल रुपए 78210000/-, के चेक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किए गए जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे.

सुगर मिल डोईवाला द्वारा इस पेराई सत्र में अब तक

सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को कुल रुपये 129329000/-,

देहरादून समिति को रुपए 6204 6000/-,

ज्वालापुर समिति को रुपए 28190000/-,

रुड़की समिति को रुपए 66541000/-,

लक्सर समिति को रु 5193000

एवं पावटा समिति को रुपए 524 3000/-,

कुल रुपए 296542000/-, गन्ना मूल्य का भुगतान जारी किया जा चुका है.

सहकारी गन्ना विकास समितियों के कृषकों के द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उत्तराखंड राज्य में डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह और मिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!