CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून पुलिस ने किया 10 पत्थरबाजों को चिन्हित,रुपयों से मदद करने के आरोपी का खाता फ्रीज

Senior Superintendent of Police Dehradun and DIG,Dilip Singh Kunwar claimed to identified ten persons involved in stone pelting during violence break out at the potest under the agies of  Berojgar Sangh in the state capital on February 9.
Doon Police also freezed bank account of a person on allegation of suspected to providing monetary assistance to the persons involved in commission of violent act.
Police is also vigilant regarding social media platforms spreading related news.
प्रदेश की राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवा संघ के बैनर तले प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की घटना को लेकर देहरादून पुलिस ने इस घटना में लिप्त दस और व्यक्तियों को चिन्हित करने का दावा किया है.
दून पुलिस इस मामले में तगड़ी कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : गौरतलब है कि कल देहरादून पुलिस के द्वारा फोटो जारी करते हुए बेरोजगार युवा संघ के प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी की घटना में लिप्त कुछ व्यक्तियों को पहचानने की अपील जारी की गयी थी.

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुये बताया है कि इस घटना में शामिल दस पत्थरबाजों को उनके द्वारा चिन्हित कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि बीती 9 फरवरी को देहरादून के गांधी पार्क के पास धरना प्रदर्शन के दौरान हुई पथराव की घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 57/23 धारा 147/186/188/307/332/341/ 353/34/427/324 भादवी तथा 3/4 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

इस केस की इन्वेस्टीगेशन के दौरान पुलिस टीम द्वारा अब तक पथराव की घटना में शामिल 10 पत्थरबाजों को चिन्हित किया गया है.

इस घटना में विधि विरुद्ध जमाव में सम्मिलित तथा पुलिस में पथराव करने वाले उपद्रवियों को वित्तीय पोषण देने वाले एक संदिग्ध खाते को फ्रीज किया गया है.

उपद्रवियों को वित्तीय पोषण देने वाले व्यक्तियों / संगठनों को चिन्हित कर उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म्स पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी लगातार निगरानी की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!