DehradunUttarakhand

देहरादून में कार एक्सीडेंट “दूल्हा-दुल्हन और पंडित” घायल,बाइक सवार माँ-बेटे की मौत

Car accident in Dehradun “bride-bridegroom and priest” injured, bike rider mother-son killed
पंजाब से शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर देहरादून आ रही कार की सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें दूल्हा-दुल्हन और पंडित जी घायल हो गए हैं.
जबकि कार से टकराने वाली बाइक पर सवार मां बेटे की मृत्यु हो गई है.
यह दुर्घटना आज दोपहर लगभग 2:30 बजे हुई है.
>पंजाब के पटियाला से लौट रहे थे दूल्हा-दुल्हन
>बाइक पर सहारनपुर जा रहे थे माँ और बेटा
>एक्सीडेंट से कार व बाइक गिरी 20 मीटर खाई में
>बाइक सवार माँ-बेटे की दुर्घटना में हुई है मौत
>देहरादून की नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है दूल्हा
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : पंजाब के पटियाला में शादी होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर एक एमजी हेक्टर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 07DP-5100 पटियाला से देहरादून की ओर वापस आ रही थी.

इस कार में ड्राइवर सहित कुल 4 लोग सवार थे.

दूल्हा-सिद्धार्थ नवानी,दुल्हन-रूहानी,पंडित-संदीप रतूड़ी और ड्राइवर-मनोज नवानी सवार थे.

इसी दौरान एक बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर UP-11BF-6817 पर मां-बेटे सवार थे.

जो देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रहे थे बाइक पर सहारनपुर की काजीपुरा,नवादा रोड की रहने वाली रानी पत्नी जमशेद और उसका बेटा शाहबाज पुत्र जमशेद सवार था.

पुलिस चौकी आशा रोड़ी से 200 मीटर पहले कार और बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहन सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में गिर गए.

इस एक्सीडेंट में घायल बाइक सवार महिला रानी और पुरुष शाहबाज तथा कार में सवार एक व्यक्ति (पंडित जी) को 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल भेजा गया.

जहां पर डॉक्टरों द्वारा बाइक सवार दोनों महिला व पुरुष (रानी और उसके बेटे शाहबाज) को मृत घोषित कर दिया गया.

कार में सवार देहरादून के अजबपुर कलां के स्प्रिंग हिल स्कूल के पास रहने वाले पंडित संदीप रतूड़ी पुत्र मांगेंद्र दत्त रतूड़ी घायल हो गए हैं जिनका वर्तमान में दून हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

दुर्घटना में कार सवार दूल्हा देहरादून की नेहरू कॉलोनी का रहने वाला 28 वर्षीय सिद्धार्थ नवानी पुत्र स्वर्गीय अनूप नवानी है तथा दुल्हन 24 वर्षीय रूहानी पत्नी सिद्धार्थ नवानी है.

इन दोनों के हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

इस कार को 50 वर्षीय वाहन स्वामी और चालक मनोज नवानी चला रहे थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!