देहरादून में प्रदर्शन के दौरान पथराव,उपद्रव को लेकर ये 13 गिरफ्तार,29 के खिलाफ अलग मुकदमा दर्ज
13 arrested for stone pelting, disturbance during protest in Dehradun, separate case filed against 29
देहरादून के राजपुर रोड गाँधी पार्क के नजदीक कल लगभग 3 से 4 हजार व्यक्तियों के द्वारा बेरोजगार संघ के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया जिस दौरान पथराव,उपद्रव और वाहनों को हानि पहुंचाई गयी.
देहरादून पुलिस के द्वारा इस मामले में अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं.
जिनमें 13 प्रदर्शनकारियों को मौके से गिरफ्तार करने के साथ ही एक अन्य मुकदमे में 29 के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ,दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा आज के बंद को लेकर सभी से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की आयी है.
>फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से किया जा रहा है चिन्हित
>7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस
>एग्जाम में बैठने पुलिस वेरिफिकेशन के लिए घटना का संज्ञान
>एसएसपी ने की है शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : राजधानी देहरादून में कल बेरोजगार संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर राजपुर रोड गांधी पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया गया इसी दौरान हुए उपद्रव आदि को लेकर देहरादून पुलिस ने 13 व्यक्तियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रदर्शन में शामिल अराजक तत्वों के द्वारा उपद्रवी कृत्य करते हुए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है
इस प्रदर्शन के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई आरोप है कि प्रदर्शनकारियों के द्वारा राजकीय व सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया है
पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से उन पर आप भी पथराव किया गया जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया
पुलिस का कहना है कि पथराव करने के बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ द्वारा तितर-बितर होकर एस्ले हॉल चौक और घंटाघर चौक पर जाम लगाते हुए सड़क को अवरुद्ध किया गया जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
पुलिस का कहना है कि उग्र प्रदर्शन में लगभग 3 से चार हजार की संख्या में लोग शामिल थे देहरादून पुलिस ने भीड़ को उत्तेजित कर उपद्रव करने वाले मुख्य व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया है
इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कुछ अन्य व्यक्तियों को पुलिस संरक्षण में रखा गया जिन्हें बाद में मुचलके पर रिहा कर दिया गया
इंस्पेक्टर नगर कोतवाली के द्वारा धारा चौकी में उग्र प्रदर्शन करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ एक मुकदमा संख्या 57/2023 कायम किया गया है
जिसमें आईपीसी की धारा 307 ,332 ,352, 147 ,186, 341 ,188, 427 ,34 वा 3/4 लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम और 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
पुलिस द्वारा जानकारी प्रदान की गई है कि इसके अलावा हिंसक प्रदर्शन में शामिल अन्य अराजक तत्वों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है
जिन व्यक्तियों के द्वारा उग्र प्रदर्शन कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया उनके भविष्य में परीक्षाओं में बैठने के दौरान होने वाले पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में आज ही घटना का संज्ञान लिया जाएगा
इन्हें किया गया मौके से गिरफ्तार
1- बॉबी पंवार पुत्र खजान सिंह r/o ग्राम दत्तरोटा लाखामंडल चकराता उम्र 25 वर्ष
2- राम कंडवाल पुत्र जनार्दन कंडवाल निवासी मानपुर थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल
3- संदीप पुत्र श्री राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सौली पोस्ट नौगांव थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी, उम्र 26 वर्ष
4- मुकेश सिंह पुत्र श्री बतादेव सिंह निवासी ग्राम जैदो पोस्ट बड़ड़ो थाना कलसी जिला देहरादून, उम्र 28 वर्ष
5- अनिल कुमार पुत्र श्री सूपाराम निवासी ग्राम कचटा पोस्ट कमाय थाना कालसी जिला देहरादून, उम्र 26 वर्ष
6- अमन चौहान पुत्र श्री बलबीर सिंह चौहान निवासी ग्राम मोरी पोस्ट टीकोची थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष
7- शुभम सिंह नेगी पुत्र ज्ञानचंद निवासी बीरपुर जिला उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष
8- लुसून टोड़रिया पुत्र स्वर्गीय श्री राजन टोडरिया निवासी ग्राम सोड पो0 कड़वालसू थाना बहाबाजार पौड़ी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष
9- हरि ओम भट्ट पुत्र श्री केएस भट्ट निवासी ग्राम भट्टू थाना टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष
10- मोहन कैंथोला पुत्र श्री हुकुम सिंह कैंथोला निवासी डुमरी निवास नियर पिक्चर पैलेस मसूरी देहरादून उम्र 35 वर्ष
11- रमेश तोमर पुत्र श्री रामचंद्र निवासी ग्राम कवाखेड़ा पोस्ट कंडोली देहरादून
12- नितिन दत्त पुत्र स्वर्गीय श्री सुरेशानंद निवासी मसूरी देहरादून 35 वर्ष
13- अमित पवार पुत्र राजेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम दत्तरोटा पोस्ट लाखामंडल चकराता देहरादून
इनके खिलाफ किया गया मुकदमा संख्या 56/2023 दर्ज
इस मुकदमे के तहत देहरादून चकराता के बॉबी पवार, देहरादून निवासी महेंद्र दत्त, बड़कोट उत्तरकाशी निवासी अमित भट्ट, गैरसैण चमोली निवासी रोहित नेगी, चकराता देहरादून निवासी राकेश चौहान, कैंट देहरादून निवासी अरुण राणा, अल्मोड़ा के सल्ट निवासी वरुण रावत ,टिहरी गढ़वाल निवासी शुभम नेगी ,रायपुर देहरादून निवासी दिग्विजय ,पौड़ी गढ़वाल निवासी राम कंडवाल, चकराता देहरादून निवासी देवदत्त ,मसूरी देहरादून निवासी नितिन दत्त ,रायपुर देहरादून निवासी राकेश सिंह, तपोवन एनक्लेव रायपुर देहरादून के रहने वाले गणेश धामी, नेशविला रोड देहरादून के रहने वाले लकी नौटियाल ,पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले रवीना नैनवाल ,नेशविला रोड देहरादून के रहने वाले शिल्पा पुत्र राधेश्याम ,मुंसियारी पिथौरागढ़ के रहने वाले आनंद सिंह पवार ,टिहरी गढ़वाल के रहने वाले सुरेश सिंह पुत्र मकान सिंह, पुरोला उत्तरकाशी के रहने वाले रोहित चौहान, राजपुर देहरादून के रहने वाले आनंद रावत ,अल्मोड़ा के रहने वाले नमन उनियाल ,बद्रीपुर जोगीवाला के रहने वाले आदित्य पुत्र जय सिंह चौहान ,धर्मपुर देहरादून के रहने वाले आकाश अवस्थी ,पुरोला उत्तरकाशी के रहने वाले कुलदीप पुत्र रणवीर सिंह, मसूरी देहरादून के रहने वाले मोहन कैंतूरा ,किशन नगर चौक देहरादून के रहने वाले शिवम सिंघल पुत्र नीरज सिंघल ,रायपुर देहरादून के रहने वाले रितेश पुत्र सूरज, तपोवन रायपुर के देहरादून के रहने वाले विशाल चौधरी पुत्र सतीश चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
एसएसपी ने की है अपील
Senior Superintendent of Police Dehradun and DIG Dilip Singh Kunwarवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने आज के बंद को देखते हुये जानकारी दी है कि पुलिस द्वारा सभी व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं.
उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है एसएसपी ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को लॉ एंड आर्डर बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.