
डोईवाला की एक हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है यह व्यक्ति बैंड बाजे में काम करता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 24 और 25 जनवरी की मध्यरात्रि डोईवाला के गोवर्धन मंदिर के नजदीक स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी हो गई.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : इस दुकान का मालिक तेलीवाला में रहने वाला नदीम खान नाम का व्यक्ति है इस व्यक्ति की दुकान से 4 ड्रिल मशीन ,2 कट्टे स्क्रैप ,3 डैग गाडी , वायर और कुछ अन्य हार्डवेयर का सामान चोरी हो गया था.
इस मामले में नदीम खान द्वारा द्वारा पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसके आधार पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया.
पुलिस द्वारा इस मामले में घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया इसके साथ ही अपने मुखबिर उसे भी सूचना प्राप्त की गई.
इन तमाम जानकारियों के आधार पर डोईवाला पुलिस ने इस हार्डवेयर की दुकान में चोरी के आरोप में कल राजू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक राजू बैंड बाजे का काम करता है और नशे का आदी है.
रात में शादी में बैंड से वापस आने पर मौके का फायदा उठाकर वह इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देता है.
राजू के ऊपर द्वारा थाने में पहले भी मुकदमा दर्ज हैं.
इस चोरी के मामले में आरोपी राजू के पास से चोरी किए गए माल को बरामद कर लिया गया है जिसके साथ ही इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के द्वारा मुकदमे में आईपीसी की धारा 411 की बढ़ोतरी की गई है.
पुलिस द्वारा इस मामले में 22 वर्षीय राजू पुत्र भूपेंद्र निवासी रामलीला ग्राउंड केशवपुरी बस्ती को गिरफ्तार किया गया है.