DehradunUttarakhand

काम की खबर : देहरादून में “वाहन पार्किंग” को लेकर शुरू हुई नयी योजना

New scheme started for “Vehicle Parking” in Dehradun
>देहरादून शहर में अब खाली प्लाट पार्किंग के प्रयोजनार्थ लिया जाना हुआ आसान,
>बिना किसी पर्मिशन के प्लाट मालिक प्रारम्भ कर सकते हैं पे एंड पार्किंग की सुविधा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :

पार्किंग समस्या का निकाला तोड़

देहरादून शहर में बढ़ते वाहनों की एकाएक वृद्धि से पार्किंग की समस्या गंभीर रूप ले रही है । शहर क्षेत्र में पार्किंग की समुचित उपलब्धता न होने के कारण कतिपय वाहन चालकों द्वारा अपनें वाहनों को फुटपाथ अथवा नो-पार्किंग जोन में ही सड़क किनारे खड़ा किया जा रहा है जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति बन रही है.

शहर क्षेत्र में पार्किंग की समस्या के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे द्वारा जिलाधिकारी देहरादून से गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें अस्थाई समाधान के क्रम में शहर क्षेत्र में खाली प्लाट पर पार्किंग सुविधा हेतु खाली भूमि का चयन किया गया.

इन्हें दी गयी है अनुमति

प्रथम चरण में ईसी रोड एवं ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र के 02 भूमि स्वामियों द्वारा अपने खाली प्लाट में वाहनों की पार्किंग हेतु आवेदन किया गया था जिसमें यातायात पुलिस द्वारा बिना किसी औपचारिकता के भूमि स्वामी को खाली प्लाट की साफ-सफाई करते हुए वाहनों की कॉमर्शियल पार्किंग हेतु उसी दिन अनुमित प्रदान की गयी ।

ड्रोन से हो रही खाली भूमि की मैपिंग

यातायात पुलिस देहरादून शहर में वाहन चालकों की सुविधा हेतु लगातार कार्यरत है जिसमें ड्रोन के माध्यम से भी खाली प्लाट की मैपिंग की जा रही है तथा उनमें पार्किंग की सुविधा हेतु भूमि स्वामियों को प्रेरित किया जा रहा है.

यातायात पुलिस ने किया अनुरोध

शहर क्षेत्र में पार्किंग की समस्या तथा वाहन चालकों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में ऐसे भूमि स्वामियों से अपील व अनुरोध किया गया है कि जिनके खाली प्लाट शहर में है तथा जिन पर वर्तमान में कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा है वे अपनी खाली भूमि को कॉमर्शियल पार्किंग के रुप में कार्य कर सकते हैं.

जिसके लिए भूमि स्वामी को यातायात पुलिस को आवेदन किया जायेगा जिस पर यातायाता पुलिस द्वारा बिना किसी औपचारिकता के त्वरित वाहनों की पार्किंग हेतु अनुमति प्रदान की जायेगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!