“देश के सर्वोत्तम टॉप 3” में आया उत्तराखंड का ये पुलिस थाना,गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित
उत्तराखंड के लिये गौरव का पल है देश के सर्वोत्तम तीन थानों में प्रदेश का एक थाना शामिल हुआ है जिसके लिये Union Home Minister Amit Shah गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा सम्मानित किया गया है.
>देश में वर्तमान में हैं कुल 16000 पुलिस स्टेशन
>पहली बार उत्तराखंड को मिला है यह सम्मान
>165 मानकों की कसौटी पर परखा जाता है
>2017 में 6 और 8 वीं रैंक हुई थी हासिल
> वर्ष 2018 में हासिल हुई थी 9वीं रैंक
>DGsP/IGsP सम्मेलन- 2022 में सम्मानित
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : उतराखण्ड के जनपद चम्पावत के बनबसा थाने ने Best Top 3 Police Station of Country देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस स्टेशनों में जगह बनाई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिनांक 20 जनवरी, 2023 शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, नई दिल्ली में शुरू हुए DGsP/IGsP सम्मेलन- 2022 के दौरान Banbasa Police Station of District Champawat चम्पावत जिले के बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम तीन पुलिस स्टेशन के रूप में सम्मानित किया.
थानाध्यक्ष बनबसा उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिहं को केंद्रीय गृह मंत्री से प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है.
प्रदेश की Director General of Police ,Ashok Kumar पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी DGsP/IGsP सम्मेलन- 2022 में प्रतिभाग कर रहे हैं.
पुलिस थानों की वर्ष 2022 की वार्षिक रैंकिंग में बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम तीन थानों में स्थान मिला.
Chief Minister Pushakr Singh Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त उत्तराखण्ड पुलिस परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह उपलब्धि प्रदेश में सुशासन एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है.
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने पुलिस अधीक्षक, चम्पावत सहित बनबसा थाने के समस्त कर्मियों को इस उपलब्धी के लिए बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि देश में 16 हजार पुलिस स्टेशन हैं और उनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस स्टेशनों में जगह बनाना गौरव की बात है.
यह पहली बार है कि उत्तराखण्ड के किसी पुलिस स्टेशन ने टॉप 3 में जगह बनाई है.
इससे पहले देश के टॉप 10 थानों की श्रेणी में वर्ष 2017 में थाना बनभूलपुरा और ऋषिकेश को लिस्ट में 6 व 8 वें स्थान पर और वर्ष 2018 में थाना मुनस्यारी को 9 वें स्थान पर जगह मिली थी.
पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग गृह मंत्रालय द्वारा एक वार्षिक अभ्यास है.
देश के टॉप थानों की श्रेणी में स्थान पाने के लिए कुछ मानक तय किए जाते हैं। पुलिस स्टेशनों को 165 विभिन्न मापदंडों जैसे अपराध नियंत्रण, अपराध दर, जांच व मामलों के निपटान, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा के वितरण के आधार पर आंका जाता है.
कुल बिंदुओं में से लगभग 20 प्रतिशत नागरिकों से पुलिस स्टेशन के बारे में मिले फीडबैक पर भी आधारित हैं.