DehradunUttarakhand

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में “किसानों के भुगतान और समस्याओं” पर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से की वार्ता

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य सरकार के गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से उनके आवास पर मुलाकात कर राज्य के किसानों की समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा.

उत्तराखण्ड राज्य के गन्ना विकासमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि वर्ष 2020 से पूरा विश्व कोरोना महामारी से लडाई लड़ रहा है। इस महामारी से हमारा राष्ट्र भी अछूता नहीं रहा.

वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना महामारी के चलते लगाये गये लाॅक डाउन के कारण राज्य के किसान अपनी पकी फसलों को समय पर नहीं काट पाये तथा जिन फसलों की कटाई हो भी चुकी थी उन्हें मण्डी तक भी नहीं पहुंचा पाये जिसके चलते किसानों को इन दो वर्षों में भारी आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ा। राज्य का किसान पहले ही बैंकोें के कर्ज के बोझ से दबा हुआ है और कई किसान राज्य में आत्महत्या तक करने को मजबूर हुए हैं.

कोरोना महामारी एवं मौसम की दोहरी मार ने राज्य के किसानों को आर्थिक तथा मानसिक रूप से कमजोर कर दिया है.

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि गन्ने की नई फसल तैयार हो चुकी है परन्तु राज्य सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों की फसलों को मनमाने दामों पर खरीद कर उनका शोषण किया जा रहा है.

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि राज्य के गन्ना किसानों का पिछला भुगतान भी अभी तक नहीं हो पाया है तथा दो माह के उपरान्त भी किसानों को उनकी फसलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, अकेले इकबालपुर चीनी मिल का 150 करोड़ बकाया है, जिससे राज्य के किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति बनी हुई है.

राज्य के किसानों द्वारा कृषि ऋण माॅफ किये जाने की मांग काफी लम्बे समय से की जा रही है तथा भाजपा ने 2017 तथा 2022 के विधानसभा चुनावों में किसानों से ऋण माॅफ करने का वादा भी किया था। सहकारी संस्थाओं में उर्बरको की भी कमी महसूस की जा रही है तथा किसानों को आगामी फसलों के लिए उर्बरक नहीं मिल पा रहे हैं.

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते किसानों के सामने उत्पन्न परिस्थितियों के कारण सभी किसानों के ऋण माॅफ किये जाने अत्यंत आवश्यक हो गये हैं। अतः किसानों के बकाये का शीघ्र भुगतान करने के साथ ही सभी किसानों द्वारा लिये गये कृषि ऋण माॅफ किये जाने चाहिए तथा सहकारी संस्थाओं में उर्बरकों की समुचित मात्रा उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि राज्य के किसानों की उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाय।

प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवम चकराता विधायक प्रीतम सिंह, विधायक भुवन कापड़ी ,विक्रम सिंह नेगी, आदेश चौहान ,पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, गौरव चौधरी ,टीटू त्यागी ,महेश जोशी, हिमांशु रावत आदि ने ज्ञापन सौंपा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!