डोईवाला स्थित Central Institute of Petrochemicals Engineering & Technology केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में 6 माह के आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम मशीन ऑपरेटर- प्लास्टिक प्रोसेसिंग का उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला द्वारा इसका उद्घाटन किया गया.
>सिपेट दे रहा है 6 माह का आवासीय प्रशिक्षण
>मशीन ऑपरेटर- प्लास्टिक प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग
>एक प्राइवेट कंपनी दे रही CSR के तहत मदद
>25 स्टूडेंट्स को मिलेगा प्रशिक्षण और रोजगार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत Central Institute of Petrochemicals Engineering & Technology सिपेट संस्था के संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख अभिषेक राजवंश द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया.
प्रशिक्षण प्रभारी पंकज फुलारा ने कार्यक्रम की जानकारी देते बताया की यह प्रशिक्षण सेबिक इनोवेटिव प्लास्टिक्स इंडिया प्रा. लि. की CSR योजना के अंतर्गत है जिसमे 25 छात्र-छात्राओ को प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान किया जायेगा ,
कार्यक्रम में 22 पुरुष 3 महिला प्रशिक्षु रहेंगे जिसमे देहरादून, उधम सिंह नगर, मेरठ , मुजफ्फरनगर , सहारनपुर, बिहार, मध्य प्रदेश इत्यादि से आये हुए छात्रों को प्रशिक्षण एवं आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी
साथ ही प्रशिक्षण उपरांत इन युवाओ को सिपेट द्वारा Plastics and Polymer Industry प्लास्टिक्स एवं पॉलीमर उद्योगों में रोजागर में सहायता प्रदान की जाएगी.
विधायक द्वारा सिपेट संस्थान में संचालित विभिन्न तकनीकी विभाग जैसे प्रोसेसिंग , प्लास्टिक्स परिक्षण , टूल रूम , कैड जैसे विभागों का जायजा लिया
साथ ही सिपेट द्वारा प्रदान की जाने वाली प्लास्टिक्स परीक्षण सेवा जैसे डेयरी विकास,पेयजल, सिंचाई, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, कृषि, बागवानी, नागरिक आपूर्ति आदि विभागों में उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक्स वस्तुओं का द्वारा किया जा सकता है जो पॉली फिल्म्स, UPVC/ HDPE पाइप और फिटिंग, खाद्य ग्रेड पैकेजिंग के लिए बोरी, बैग आदि प्लास्टिक्स उत्पादों का प्रयोग करते देखा.
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख अभिषेक राजवंश द्वारा सिपेट संस्थान में संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, तकनीकी सेवा, तृतीय पक्ष परिक्षण इत्यादि की जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक्स वेस्ट प्रबंधन , प्लास्टिक्स रीसाइक्लिंग, सिंगल यूज़ प्लास्टिक्स के समाधान जैसे विषय पर विशेष चर्चा की गयी.
विधायक बृज भूषण गैरोला ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को इस प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए शुभकामनाये दी और और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग सीखने पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही छात्रों को वर्तमान में उद्योगों की मांग के आधार पर अपने आप को तैयार करने पर विशेष जोर दिया.
इसके अलावा यह भी बताया की कैसे वे इस प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार की राह भी पकड़ सकते है और आने वाले कल में कई और परिवारों की आय का जरिया बन सकते है.
कार्यक्रम के अंत में प्लास्टिक्स परीक्षण विभाग के प्रमुख एवं तकनीकी अधिकारी साईंराज आदित्या कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभी अधिकारी, कर्मचारी,छात्र-छात्राओ इत्यादि को सिपेट संस्था में अपना अमूल्य समय और महत्तवपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम के दौरान विक्रम नेगी,मंदीप बजाज,समीर पुरी, बलवीर शर्मा, शादाब, जीवनदीप पल, शैलेष गौतम, राजेश यादव इत्यादि उपस्थित रहे.