
अब देहरादून जनपद के अंतर्गत होने वाली सड़क दुर्घटना की वैज्ञानिक जांच Scientific Investigation of road accidents की जाएगी.
देहरादून यातायात पुलिस द्वारा यातायात और रोड एक्सीडेंट के क्षेत्र मे आधुनिक कदम उठाये जा रहे हैं जिसके तहत CRASH Investigation Cell का गठन किया गया है.
> हर एक्सीडेंट की वैज्ञानिक ढंग से होगी जांच
>CRASH Investigation Cell का हुआ गठन
> सिर्फ FIR लिखने तक नही रहेगी सीमित
> सीनियर अफसर रखेंगे एक्सीडेंट पर नजर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज दुनिया भर में सड़क हादसे भयावह तरीके से बढ़ रहे हैं. जिस क्रम से जनपद देहरादून में भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्याओं में लगातार वृद्धि हो रही हैं । मृत्यु के इस खेल में हजारों बेकसूर लोग मारे जाते हैं. वाहनों की बढ़ती संख्या तथा लापरवाही के कारण आज सड़क पर चलना या वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया हैं.
जैसे-जैसे लोग ऑटोमोबाइल खरीद रहे हैं, सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।
SP ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि बहोत से समय पुलिस अन्य कार्यो में व्यस्त होने से रोड एक्सीडेंट सिर्फ FIR लिखने तक ही सीमित रहती हे।
इस इकाई के माध्यम से हम सीनियर ऑफिसर द्वारा हर एक एक्सीडेंट पर नजर रखी जाएगी, उसकीं जांच होगी तथा उक्त जगह या कारणों से फिर दुर्घटना ना हो इसलिए कदम उठाए जाएंगे
देहरादून यातायात पुलिस ने पिछले 01 साल से Use of Drone ड्रोन का उपयोग,Red Light jump chalan usuing camera कैमरा से रेड लाइट जम्प के चालान,Speed Camera स्पीड कैमरा,Traffic eye app ट्रैफिक आइ एप्प आदि का प्रयोग से अपने आप को Modern आधुनिक साबित किया है।
इसी के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच तथा उन पर आवश्यक कार्यवाही हेतु Traffic Police यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटना जांच इकाई सेल Crash Investigation Cell गठित की गई हे
देहरादून में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रबन्धन और दुर्घटना की जांच के लिए प्रौद्योगिकी का प्रभावी ढंग से उपयोग करके सुरक्षा में सुधार किये जाने के लिये देहरादून जिले में नई पहल के तहत पुलिस अधीक्षक यातायात,अक्षय कोड़े देहरादून द्वारा अपने निर्देशन में दुर्घटना जांच इकाई Crash Investigation Cell का गठन किया गया है.
इस Crash Investigation Cell में 01-सब-इंस्पेक्टर,01-हेड कांस्टेबल,05-कांस्टेबल , 01-लेडी कांस्टेबल को तैनात किया गया है । इसका नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र करेंगे जिनका यातायात तथा फॉरेंसिक में विशेष अनुभव है।
दुर्घटना जांच इकाई (Crash Investigation Cell) में तैनात कर्मियों द्वारा जनपद में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर निम्न कार्य किया जाएगा –
1- प्रत्येक दुर्घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न व्यक्ति और अवसंरचनात्मक वाहन सम्बन्धी कारकों को पकडने की कार्यवाही ।
2- चैकिंग कार्यवाही के दौरान वाहनों की Registration Certificate (RC) व Chasis Number चैसिस नम्बर आदि संबंधित दस्तावेजों के अनियमितता की जांच की जायेगी ।
3- सडक दुर्घटनाओं के अभियोगो से सम्बन्धित कार्यवाही हेतु संबंधित थानों के विवेचको से समन्वय स्थापित कर स-समय Motor Accident Claim Tribunal (MACT) की रिपोर्ट मा0 न्यायालय को प्रेषित करवाना ।
4- सडक दुर्घटनाओ में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुचाने वाले व्यक्तियों (Good Samaritan) को चिन्हित कर उनकी पुरस्कृत किए जाने हेतु रिपोर्ट सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को समय से प्रेषित करना ।
5- सडक दुर्घटनाओं के कारणो की जांच कर सम्बन्धित को रिपोर्ट प्रेषित करना ।
6- i- RAD एप्प में सडक दुर्घटनाओं का विवरण अध्यावधिक करना ।