कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने विकास के मुद्दे पर स्थानीय विधायक से पूछे 13 सवाल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :आज डोईवाला स्थित कार्यालय में डोईवाला विधानसभा के 2022 के प्रत्याशी गौरव सिंह द्वारा प्रेस को संबोधन किया गया.
प्रेस के माध्यम से गौरव सिंह ने प्रदेश सरकार और डोईवाला विधानसभा के विधायक बृज भूषण गैरोला से डोईवाला विधानसभा की जनता को विकास से वंचित रखने का आरोप लगाया.
साथ ही डोईवाला विधानसभा के विधायक को निजी कार्यक्रमों को छोड़ जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की सलाह दी प्रेस से वार्ता में गौरव सिंह ने कहा डोईवाला विधानसभा में पिछले 1 वर्ष से कोई विकास कार्य नहीं हुए परंतु डोईवाला विधानसभा अब सरकार के लिए भूमि अधिग्रहण का क्षेत्र बन गया है.
उन्होंने कहा एक तरफ सरकार पर्यावरण और वन जीव संरक्षण का उदाहरण देकर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जंगल की भूमि छोड़ टिहरी विस्थापितों की भूमि को अधिग्रहण करने की सोच रही है और दूसरी ओर नकरौंदा में वन भूमि का अधिग्रहण करके एसटीपी का कार्य करना चाह रही है.
जिसका सीधा असर पर्यावरण पेयजल और जंगली जानवरों पर पड़ेगा और क्षेत्र के स्रोत भी सूख जाएंगे और पेयजल दूषित होगा जैसे कि सुसवा नदी में हो गया है.
सरकार अपनी सुविधा के अनुसार डोईवाला की जनता को परेशान कर रही है और विधायक चुप बैठे हैं उन्होंने पूर्व में घोषित और स्वीकृत योजनाओं पर कोई काम ना होने का भी आरोप लगाया उन्होंने बताया की डोईवाला विधानसभा में पूर्व में कई कार्य स्वीकृत है या उनकी घोषणा हुई है परंतु धरातल पर कुछ नहीं हो रहा जैसे कि
1. डोईवाला विधानसभा में कैंसर अस्पताल खुलने की घोषणा की गई थी परंतु अब तक इस पर कुछ नहीं हुआ.
2.बुल्लावाला में पुल की घोषणा और उसकी वित्तीय स्वीकृति हो रखी है परंतु कुछ नहीं हुआ.
3.कालूवाला से नकरौंदा पुल की घोषणा व वित्तीय स्वीकृति हो रखी है परंतु यह भी अधर में पड़ा है
4.लॉ कॉलेज की घोषणा .
5.कोस्ट गार्ड ट्रेनिंग सेंटर बनाने का शिलान्यास हुआ था जो शिलान्यास तक ही सीमित रहा.
6.बालावाला में स्टेडियम की घोषणा की गई थी कुछ नहीं हुआ.
7.बालावाला में कॉलेज की घोषणा हुई थी कुछ नहीं हुआ .
8.नवादा हरिपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए कोई सुविधा नहीं है और यही स्थिति पूरी डोईवाला विधानसभा में चाहे वह पहाड़ी क्षेत्रों या मैदानी ग्रामीण क्षेत्र हो सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है .
9. दूधली मोथरोवाला मार्ग के कार्य अधूरा पड़ा हुआ है.
10. डोईवाला में श्मशान घाट अब तक नहीं बन पाया.
11. डोईवाला में बस अड्डे की घोषणा हुई जो घोषणा तक सीमित है.
12. डोईवाला की जनता से पूर्व मुख्यमंत्री और सरकार द्वारा वादा किया गया था टोल पर उनसे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा परंतु आज शुल्क वसूलना शुरू हो चुका है.
13.थानों सरकारी अस्पताल आज भी पीपीपी में चल रहा है जबकि उसको सरकारी नियंत्रण में लाने की घोषणा की गई थी क्षेत्रीय जनता परेशान है.
उन्होंने यह भी कहा की आज जंगली जानवर किसानों के खेतों को लगातार नुकसान कर रहे हैं जिस पर सरकार और विभाग कुछ नहीं कर रहा.
प्रेस के साथियों से उन्होंने अनुरोध किया की डोईवाला विधानसभा के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में उनकी मदद करें जिससे डोईवाला विधानसभा उन्हें विकास के पथ पर अग्रसर हो सके और अगर विधायक और सरकार इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं करते तो कांग्रेस के लोग सड़कों पर उतरेंगे और डोईवाला की जनता के हक की लड़ाई लड़ेंगे.