DehradunUttarakhand

उत्तराखंड में 26 दिसंबर को मनाया जायेगा “वीर बाल दिवस”,आयोजित होगी निबंध प्रतियोगिता

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड में 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया जाएगा इसके साथ ही निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी

गौरतलब है कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के द्वारा विद्यालय शिक्षा विभाग के सचिव को एक पत्र लिखा गया था

जिसमें सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह महाराज के छोटे पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और साहिबजादा फतेह सिंह (6 वर्ष) ने अपनी छोटी सी उम्र में ही सिख पंथ के गौरव की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई है जिसका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के द्वारा स्वागत किया गया है

अपर सचिव विद्यालय शिक्षा द्वारा गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अनुरोध के आधार पर 26 दिसंबर 2022 को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाए जाने के लिए उत्तराखंड राज्य के सभी विद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान पर हिंदी भाषा में 3 चरणों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के आदेश दिए हैं

यह निबंध प्रतियोगिता विकासखंड स्तर, जनपद स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी

शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने छात्र-छात्राओं को इस विषय पर प्रेरित करते हुए विभिन्न स्रोतों से पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएं

श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा बताया गया है कि इन स्तरों से निबंध प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ आने वाले प्रथम ,द्वितीय व तृतीय श्रेणी के विजेताओं को ट्रस्ट के द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!