
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

Rajnish Pratap Singh Tez
देहरादून : डोईवाला के रहने वाले एक निवासी की चोरी हुई बाइक को स्थानीय पुलिस के द्वारा कुछ ही घंटों के अंदर बरामद कर लिया गया है पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी को भी पकड़ा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला खत्ता स्थित घिसरपड़ी में रहने वाले हरनाम सिंह ने “यूके तेज” से बात करते हुए बताया कि परसों रात यानि 21 नवंबर को वह किसी को ट्रेन में बिठाने के लिये डोईवाला रेलवे स्टेशन पहुंचे.
रात 10 बजे दिल्ली ट्रेन में बिठाने के बाद जैसे ही वह रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे तो वह दंग रह गये क्यूंकि उनकी काले रंग की एम्बिशन बाइक संख्या UA07 H 8101 गायब थी.
उनके द्वारा रेलवे स्टेशन मास्टर से पूछा गया कहीं किसी पार्किंग के व्यक्ति के द्वारा उनकी बाइक इधर-उधर तो खड़ी नही कर दी गयी लेकिन उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया.
तब उन्होंने डोईवाला पुलिस को इस चोरी की जानकारी दी इस घटना की जांच अधिकारी लेडी सब-इंस्पेक्टर प्रीती सैनी हैं.
डोईवाला पुलिस ने इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुये चोरी की इस घटना के कुछ ही घंटों के अंदर इस चोरी की गयी बाइक को बरामद किया है इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
डोईवाला पुलिस द्वारा इस चोरी के आरोप में तेलीवाला के रहने वाले 33 वर्षीय अब्दुल अलीम को गिरफ्तार किया है.