
देहरादून पुलिस के द्वारा डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर हुई डकैती के मामले में तीसरा खुलासा करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
> कोर्ट में सरेंडर के लिए थे आरोपी तैयार
> देहरादून में आ रहे थे छिपने के लिये
> आशारोड़ी के पास हुए गिरफ्तार
>लूट के पैसों से खरीदी स्प्लेंडर बाइक
> आरोपी नावेद पर हैं पहले से 8 केस दर्ज
> पूर्व पुलिस मुठभेड़ में नावेद के लगी गोली
> 15 अक्टूबर को हुई थी डोईवाला में डकैती
> पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के गैंग पर है आरोप
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज के साथ जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
आर पी सिंह ‘तेज’
देहरादून : डकैती के इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
नाम – वसीम खान उर्फ़ काला
पिता का नाम – शराफत खान
उम्र- 32 वर्ष
निवासी – खालापार,मुजफ्फरनगर,उत्तर-प्रदेश
नाम -नावेद
पिता का नाम – महरूम इकबाल
उम्र – 30 वर्ष
निवासी – नियाजपुरा,मुजफ्फरनगर,उत्तर-प्रदेश
आशारोड़ी से किया गिरफ्तार
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर देहरादून पुलिस ने आशारोड़ी देहरादून से कल इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है
घटना में लूटी हुयी रकम 3,24,000/रूपये, 25 चांदी के सिक्के, 01 गले का हार, 01 जोड़ी पायजेब, लूट के पैसों से खरीदी एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त 02 तमंचे व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
आरोपियों में से वसीम ने घटना के दिन वादी की पत्नी व नौकरानियों को तंमचे के बल पर कमरे में बंधक बनाकर रखा था, जबकि नावेद घटना के दिन बाहर से ही निगरानी करता रहा ।
लूट के पैसों से खरीदी बाइक
इन्हें मालूम था कि पुलिस को आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल चुके है,
इसलिए इनके द्वारा घटना के अगले दिन ही लूटे गए पैसों से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर खरीद ली और उसी दिन दोनों आरोपी इस मोटरसाइकिल में बैठकर पुलिस से बचने के लिए मुजफ्फरपुर बिहार की ओर चले गए थे।
कोर्ट में सरेंडर से पहले अरेस्ट
जब इनको अपने सूत्रों से जानकारी हुई की देहरादून पुलिस द्वारा इन पर ईनाम घोषित कर दिया गया है
और वह कहीं भी पहचाने व पकड़े जा सकते हैं, तो यह लोग वापस आए ये दोनों आरोपी वसीम के देहरादून स्थित रिश्तेदारी में छिपने आ रहे थे ताकि मौका देख कर यह न्यायालय में आत्मसमर्पण कर सके। परंतु पुलिस द्वारा उससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी नावेद के पहले लग चुकी है गोली
डोईवाला लूट के मामले में गिरफ्तार नावेद वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो चुका है इसके अलावा आरोपी नावेद पर मुजफ्फनगर जिले में डकैती/लूट/पुलिस मुठभेड़ जैसे 08 अभियोग पूर्व से भी पंजीकृत है
बरामद माल का विवरण : –
1- अभियुक्त वसीम से बरामद
(a) एक लाख 60 हजार रुपये
(b) एक हार पीली धातु
(c) एक जोड़ी कानों के झुमके पीली धातु
(d) एक देसी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
(e) लूट की रकम से खरीदी गई एक बाइक स्प्लेंडर रजि0 नं0: यूपी-12-ए2-3173
2- अभि0 नावेद से बरामद :
(a) एक लाख 64 हजार रुपए
(b) 25 सिक्के सफेद धातु
(c) 1 जोड़ी पायजेब सफेद धातु
(d) एक देशी तमंचा 315 बोर मय (01) जिंदा कारतूस
अब तक की बरामदगी और अरेस्ट
अब तक डकैती की वारदात में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 8,70,300/ रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 कार ईको स्पोर्टस , 01 कार स्विफ्ट डिजायर, 01 एक्टिवा व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद किए जा चुके हैं
आरोपियों पर था 25000 रुपये का इनाम
23 अक्टूबर को एसएसपी देहरादून के द्वारा इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी थी।
23 अक्टूबर को किया “दूसरा खुलासा”
डोईवाला पुलिस के द्वारा 22 अक्टूबर को आरोपी तहसीम की 30 घन्टे की पुलिस कस्टडी रिमान्ड प्राप्त गयी थी.
पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान पूर्व में गिरफ्तार किए गए तहसीम कुरैशी की निशानदेही पर डकैती की घटना में लूटे गए लगभग 1500000 रुपए कीमत के जेवर बरामद कर लिए गए थे.
इसके साथ ही एक अन्य आरोपी को लूटी गई 3.50 लाख रूपये की नकदी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था
जब पुलिस उसे लेकर उत्तर प्रदेश के जिला शामली अंतर्गत कांधला के खेल मोहल्ला में ले गई तो वहां से डोईवाला पुलिस द्वारा डकैती में लूटी गई ज्वेलरी बरामद की गयी थी.
जिसमें 02 बडे हार, 02 सोने के कंगन व 03 जोडी कानों के कुन्डल व 01 टाप्स जिनकी कीमत लगभग ₹1500000 बताई गई है.
इसके अलावा डकैती का एक अन्य आरोपी रियाज भी गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से ₹3,50,700 बरामद किये गये थे.
19 अक्टूबर को हुआ पहला खुलासा
पुलिस द्वारा डकैती के आरोपी मेहबूब पुत्र मेहरबान,शमीम पुत्र इदरीश,मनव्वर पुत्र नूर अली और तहसीम कुरैशी पुत्र वहीद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियों से ₹5 लाख 19 हजार 600 नगद,एक तमंचा 32 बोर व दो जिंदा कारतूस,एक स्विफ्ट डिजायर कार,एक इको स्पोर्ट्स कार, एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना,एक स्कूटी एक्टिवा बिना नंबर के बरामद की गयी थी.
कब क्या हुआ था ?
डोईवाला में बीती 15 अक्टूबर को वार्ड 13 की घराट गली में एक व्यापारी के घर पर डकैती के मामले में पुलिस के द्वारा चार आरोपी गिरफ्तार किये गये थे.
देहरादून पुलिस ने पूर्व में जानकारी देते हुये बताया था कि डकैती का मास्टरमाइंड मेहबूब (ठेकेदार) है जिसने पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के “तौकीर गैंग” से सम्पर्क करके इस वारदात को अंजाम दिया था.
15 अक्टूबर को दिनदहाड़े डाली डकैती
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला की घराट गली स्थित घर पर तमचों और छुरे से लेस होकर आये आधा दर्जन से अधिक अपराधियों के द्वारा बलपूर्वक और भयपूर्वक डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था.
इस वारदात के समय शीशपाल अग्रवाल डोईवाला चौक पर स्थित अपनी दुकान पर थे जबकि घर पर उनकी पत्नी ममता और लक्ष्मी और आरती नाम की दो नौकरानियों को बंधक बनाकर डकैती डाली गयी थी.
जिसमें डकैत बड़ी मात्रा में अपने साथ घर की नगदी और जेवर ले गये थे.