सांसद निशंक और अधिकारियों की बैठक में उठाया जीवनवाला-अठुरवाला में “यूटूर्न कट पॉइंट” का मुद्दा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : देहरादून में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ,सांसद हरिद्वार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ.
जिसमें एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मौर्या,जिलाधिकारी देहरादून सोनिका,मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
इस बैठक में हरिद्वार एमपी रमेश पोखरियाल निशंक के सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ने जनसमस्या से अधिकारियों को अवगत कराया.
रविंद्र बेलवाल ने कहा कि भानियावाला -हरिद्वार हाईवे के बीच में जीवनवाला और अठुरवाला गांव की तरफ जाने वाली संयुक्त सड़क पर जाने के लिए यू टर्न कट प्वाइंट की कोई व्यवस्था नहीं है.
जीवनवाला और विस्थापित से स्कूली बच्चों सहित हजारों लोग अपने निजी कार्यों व ड्यूटी के लिये इंडस्ट्रियल एरिया और अन्य संस्थानों में जाते हैं।.
यूटर्न कट पॉइंट बहुत दूरी पर है ,जिससे क्षेत्रीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
रविन्द्र बेलवाल ने बैठक में अठुरवाला-जीवनवाला ( बस स्टॉप ) रोड की तरफ हाइवे के बीच में से यू-टर्न कट प्वाइंट बनाने के लिए एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मौर्या को अवगत कराया.
प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा जल्द ही इस समस्या का समाधान का भरोसा दिलाया गया है.