CrimeDehradunUttarakhand

“वांटेड क्रिमिनल्स” की 1 अक्टूबर से उत्तराखंड में खैर नही….

> 1 अक्टूबर से उत्तराखंड पुलिस का विशेष अभियान
> वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी को स्पेशल ड्राइव
> अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम
> लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
वेब मीडिया के विश्वनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड के Director General of Police,Ashok Kumar पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुये बताया है कि Wanted Criminals वांछित अपराधियों की गिरफ़्तारी को लेकर विभागीय स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

जिसकी अवधि एक माह की है इस दौरान वांटेड क्रिमिनल्स पर कार्रवाई की जायेगी.

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के निर्देशन में प्रदेश में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 01 अक्टूबर 2022 से एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

डीजीपी अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है.

अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी में एस0टी0एफ0 Special Task Force का भी सहयोग लिया जाएगा.

अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी.

अभियान में अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त जनपदों को विशेष निर्देश दिये गये हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!