ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा,2016 गड़बड़ी में ‘पहले लिंक का खुलासा’,एक टीचर गिरफ्तार

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश में हुई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ा रुख अपनाया गया है जिसके तहत मुख्यमंत्री ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा Village Development Officer Examination में जांच के दौरान ओएमआर शीट में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी.
जिसके बाद जनवरी 2020 में विजिलेंस Vigilance में मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मुकदमे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस केस को Special Task Force (एसटीएफ) को ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए थे.
इस मुकदमे की जांच करते हुए एसटीएफ के द्वारा कुछ दिन पहले गहन पूछताछ और सबूत इकट्ठा करने की कार्रवाई शुरू की गई.
2016 की ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में गड़बड़ी के पुख्ता साक्ष्य मिलने के आधार पर आज एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
इस परीक्षा में गड़बड़ी के प्रथम लिंक का खुलासा कर दिया गया है.
एसटीएफ के द्वारा इस मामले में जिला पौड़ी गढ़वाल की तहसील धुमाकोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय च्छुलसिया में तैनात अध्यापक मुकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है.
मुकेश कुमार शर्मा पुत्र सुरेश आनंद शर्मा निवासी मोहल्ला बसंत बिहार गिरीताल थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर मूल पता ग्राम पंजारा बिचला तहसील धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं.