DehradunUttarakhand

“मिनी मसूरी जंगल” में 5 दिनों से खोये थे देहरादून के श्यामदास

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : देहरादून के एक स्थानीय निवासी पिछले 5 दिनों से जंगल में खो गए थे एक गहन सर्च अभियान के बाद आखिरकार छठे दिन उन्हें ढूंढ निकाल लिया गया.

देहरादून के प्रकाश विहार,नवादा में रहने वाले 75 साल के श्यामदास मिनी मसूरी जंगल में पिछले शनिवार से लापता हो गए थे.

श्याम दास के परिवार वालों के द्वारा उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया

ऐसे में उन्होंने श्याम दास को ढूंढने के लिए राज्य आपदा प्रतिपादन बल की मदद ली.

श्याम दास को जंगल में खोए हुए 5 दिन हो चुके थे.

उनकी खोज में जंगल के सभी संभावित स्थानों पर काफी तलाश की गई लेकिन श्यामदास का कुछ पता नहीं चल पाया.

आज सुबह एक बार फिर से राज्य आपदा प्रतिपादन बल के सदस्यों के द्वारा देहरादून के मिनी मसूरी जंगल में अनेक दुर्गम स्थानों, झाड़ी,गदेरे आदि को पार करते हुए श्याम दास को ढूंढने की कोशिश की गई आखिरकार श्याम दास जंगल के भीतर मिल गए.

बीते 5 दिनों से खाना पानी ना मिलने के कारण श्यामदास अत्यधिक कमजोर हो गए थे.

प्रतिपादन बल के सदस्य के द्वारा उन्हें जंगल से अपनी पीठ पर बैठाकर मुख्य मार्ग तक लाया गया जहां उनके परिवार वालों के द्वारा श्यामदास की पहचान की गई.

श्याम दास को देखकर उसके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना ना रहा वह उन्हें देखकर अत्यधिक प्रसन्न हुए.

फिलहाल आवश्यक उपचार के लिए श्याम दास को नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!