
आज सुबह देहरादून जिले के अंतर्गत रानीपोखरी में हुये सामूहिक हत्याकांड की ही तरह आज से लगभग 3 साल पहले डोईवाला के नागल ज्वालापुर में भी इसी प्रकार एक पिता ने अपने तीन बच्चों व पत्नी की हत्या कर दी थी.
> 30 जुलाई 2019 को हुआ था सामूहिक हत्याकांड
> डोईवाला के नागल ज्वालापुर में हुई थी वारदात
> लकड़ी के डंडे से की थी 3 बच्चों व पत्नी की हत्या
> मौत के तांडव के बाद की ख़ुदकुशी की कोशिश
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज सुबह रानीपोखरी के नागाघेर क्षेत्र में महेश तिवारी नाम के एक व्यक्ति के द्वारा चाकू से गला रेत कर अपनी मां ,बीवी सहित तीन बेटियों की नृशंस हत्या कर दी गई
आज से लगभग 3 वर्ष पहले कुछ इसी प्रकार का हत्याकांड डोईवाला के दूधली क्षेत्र में सामने आया था.
3 साल पहले जब कहर बनकर टूटी सुबह
30 जुलाई 2019 की सुबह डोईवाला के नागल ज्वालापुर में रहने वाले मान सिंह के परिवार पर कहर बनकर टूटी.
घटना की जानकारी के मुताबिक मान सिंह उर्फ राम सिंह ने लकड़ी के डंडे से अपने पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ वार किए जिसमें किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिल पाया.
इस घटना में मानसिंह के बेटे विनय और बेटी मुस्कान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था जबकि मान सिंह की 38 वर्षीय पत्नी रीना देवी और दूसरी बेटी भूमिका खून से लथपथ गंभीर हालत में मौके पर थी.
छत के पंखे से फांसी की कोशिश
इस हत्याकांड में अपने दोनों बच्चों की हत्या करने और पत्नी और बेटी को गंभीर रूप से घायल करने के बाद मानसिंह ने बंद कमरे के अंदर छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की
लेकिन इसी बीच इस हत्याकांड की भनक लगने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे और उन्होंने कमरे की खिड़की को तोड़कर फांसी के फंदे पर लटकने का प्रयास कर रहे मानसिंह को फंदे से नीचे उतार लिया.
आला अधिकारी पहुंचे थे मौके पर
इस हत्याकांड की जानकारी मिलने पर तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून निवेदिता कुकरेती, कोतवाल डोईवाला राकेश गुसाईं सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा था जिन्होंने हत्या आरोपी मान सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
और जब भूमिका ने तोडा दम
इस हत्याकांड के 2 दिन बाद मानसिंह की दूसरी बेटी भूमिका को गंभीर हालत में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के आईसीयू में एडमिट कराया गया था.
जहां 2 अगस्त 2019 की सुबह 5:30 बजे उसने अपना दम तोड़ दिया था.
इस हत्याकांड में मान सिंह की पत्नी रीना देवी गंभीर रूप से घायल थी वह भी हिमालयन हॉस्पिटल के आईसीयू में काफी समय तक एडमिट रही.
मान सिंह की पत्नी की भी इस घटना में मौत हो गयी थी.
इस हत्याकांड में मारे गए दोनों बच्चों विनय और मुस्कान को पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने जमीन में दफना दिया था.
आज कुछ इसी प्रकार का घटनाक्रम रानीपोखरी में देखने को आया है जहां सुबह सुबह एक बाप ने अपनी तीन बेटियों का कत्ल करने के साथ ही पत्नी और मां को भी मौत के घाट उतार दिया है.