
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
बेहोश होकर गिर पड़ा व्यक्ति
आज दोपहर रानीपोखरी में अंग्रेजी शराब की दुकान के नजदीक एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ मिला जिसकी सूचना प्राप्त होने पर चीता पुलिस मौके पर पहुंची.
उस व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा इस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया.
यह घटना आज दोपहर लगभग 3:15 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपोखरी अंग्रेजी शराब की दुकान के आसपास के लोगों ने बताया कि निर्मल महतो को अचानक चक्कर आने के कारण वह गिर पड़ा.
जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी.
मृतक की हुई पहचान
पुलिस द्वारा इस व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर मालूम चला कि इस व्यक्ति का नाम निर्मल महतो पुत्र रामबली महतो है.
38 वर्षीय मृतक निर्मल महतो बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला था.
उसकी मृत्यु के बारे में उसके परिजनों को सूचित किया गया है.
पुलिस द्वारा मृतक के शव को ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है परिजनों के आने के बाद पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.