CrimeDehradunExclusive

“आसिफ कबाड़ी” के पास थी डोईवाला के नुन्नावाला से चोरी ट्रक के टुकड़े-टुकड़े करने की तैयारी,3 गिरफ्तार

देहरादून की पुलिस टीम ने बेहतरीन परफॉरमेंस करते हुए डोईवाला के नुन्नावाला से चोरी हुये ट्रक को 24 घंटे के भीतर ही बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
> एसओजी प्रभारी मुकेश डिमरी की टीम ने किया गुड़ वर्क
> नुन्नावाला से चोरी ट्रक 8 घंटे के भीतर किया बरामद
> देरी से होती मुश्किल,ट्रक के हो जाते टुकड़े-टुकड़े
> आसिफ कबाड़ी हुआ फरार,3 आरोपी गिरफ्तार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

नुन्नावाला में घर के बाहर से हुआ ट्रक चोरी

15 अगस्त की रात डोईवाला के नुन्नावाला में गुरुदेव सिंह नाम के व्यक्ति का ट्रक एल0पी0टी0 1613 टर्बो वाहन संख्या यू0ए0 07 R 8929 घर के बाहर से चोरी हो गया था.

इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जौलीग्रांट चौकी प्रभारी उत्तम सिंह रमोला इसकी जांच में जुट गए.

इस अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की 3 टीम बनाकर सभी को अलग-अलग टास्क देकर रवाना किया गया.

पुलिस टीम के द्वारा जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो यह ट्रक चोरी करके हरिद्वार की तरफ ले जाते हुए दिखाई दिया.

पुलिस की तीनों टीमों ने आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए डोईवाला से लेकर हरिद्वार जनपद के 83 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया तो आखिरकार पुलिस को चोरी के ट्रक सहित आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिल गई.

अपराध करने का तरीका

पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह घूमते फिरते हुए सुनसान जगह पर खड़े हुए ऐसे वाहनों को चिन्हित कर लेते हैं जो काफी दिनों से प्रयोग में नहीं लाए जा रहे हैं.

इसके बाद वह रात में मौका देख कर वाहन चोरी कर लेते हैं.

इन आरोपियों में से आसिफ कबाड़ी इन चोरी के वाहन को काटकर उसके पार्ट्स अलग-अलग करके बेच देता है.

नुन्नावाला से चोरी किए गए ट्रक के मामले में भी यदि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई ना की जाती तो यह ट्रक काटकर बेच दिया जाता.

पुलिस को चकमा देने की ‘गजब प्लानिंग’

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि इशरार और नदीम ट्रक मैकेनिक है और नाजिम पेट्रोल पंप में गाड़ी चलाता है.

इनका एक चौथा साथी आसिफ कबाड़ी है जो चोरी की गाड़ियों को काटने का काम करता है.

इन चारों ने मिलकर षड्यंत्र के तहत योजना बनाई कि किसी भी वाहन को चोरी किया जाए तो वह वाहन को काटकर उसके पार्ट्स अलग-अलग करके उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

इस योजना के तहत इन चारों आरोपियों के द्वारा भानियावाला नुन्नावाला में इस ट्रक को चिन्हित किया गया क्योंकि यह ट्रक खुले में बिना किसी देखरेख के खड़ा था रात में आम लोगों की आवाजाही बंद होने के बाद इन आरोपियों ने इस ट्रक को मौका देखकर चोरी कर लिया.

चोरी के बाद आरोपी इस ट्रक को हरिद्वार जिले के लंढोरा में ले गए जहां इन्होंने एक गैर पंजीकृत पार्किंग में इसे खड़ा कर दिया.

यह चोर इतने शातिर हैं कि पार्किंग में ट्रक खड़ा करने के बाद ये उल्टा पुलिस की ही गतिविधियों पर नजर रखने लगे.

उन्होंने यह भी प्लानिंग करी थी चूंकि वह पार्किंग पंजीकृत नहीं है इसलिए आरोपियों को यहां पुलिस के आने की उम्मीद नहीं थी.

इस योजना के तहत 17 अगस्त की रात में आरोपियों के द्वारा इस ट्रक को अलग-अलग टुकड़ों में काटकर बेचने की योजना थी लेकिन उससे पहले ही डोईवाला पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को सही सलामत बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुकेश डिमरी,प्रभारी,स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप,देहात

आसिफ कबाड़ी हुआ फरार

डोईवाला से ट्रक चोरी के मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी आसिफ कबाड़ी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

आसिफ पुत्र हसन हरिद्वार के थाना मंगलोर के अंतर्गत शिकारपुर गांव का रहने वाला है.

ये हुये गिरफ्तार

1- इशरार पुत्र सराजू निवासी ग्राम जौरासी थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार
2- नाजिम पुत्र अजीज निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार
3- नदीम पुत्र शमीम उर्फ भूरा निवासी लंढौरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

1- राजेश साह, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
2- व0उ0नि0 जितेन्द्र सिंह चौहान, कोतवाली डोईवाला
3- उ0नि0 मुकेश डिमरी, प्रभारी एस0ओ0जी0 देहात
4- उ0नि0 उत्तम रमोला, चौकी प्रभारी जौलीग्रांट/विवेचक
5- कानि0 232 देवेन्द्र कोतवाली डोईवाला
6- कानि0 109 रविन्द्र टम्टा कोतवाली डोईवाला
7- कानि0 1566 हंसराज कोतवाली डोईवाला
8- कानि0 नवनीत एसओजी देहात
9- कानि0 सोनी एसओजी देहात
10- कानि0 मनोज एसओजी देहात

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!