CrimeDehradun

घेवर,कलाकंद आदि मिठाई के डोईवाला और भानियावाला से भरे गये 06 सैंपल

खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा आज डोईवाला में त्योहारी सीजन के चलते सैंपल भरने की कार्रवाई की गयी है आज एकत्रित किये गये नमूनों को जाँच के लिये लैब भेजा गया है.
> खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिये हैं सैंपल
> डोईवाला में 4,भानियावाला में 4 नमूने
> एसडीएम डोईवाला के आदेश पर कार्रवाई
> जाँच के लिये लैब भेजे गये हैं नमूने
> लाइसेंस न मिलने पर दिया है नोटिस
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डोईवाला क्षेत्र में उप जिला अधिकारी डोईवाला के निर्देश पर रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया.

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में विभाग की टीम के द्वारा डोईवाला बाजार और भानियावाला में कई मिठाई की दुकानों पर चेकिंग की गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग की टीम के द्वारा डोईवाला में मिठाई के 4 सैंपल भरे गए हैं जबकि भानियावाला से मिठाई के 2 सैंपल भरे गए हैं.

डोईवाला में शुद्ध स्वीट शॉप से कलाकंद, कुमाईं स्वीट शॉप से घेवर ,अरुण जायसवाल स्वीट शॉप से बेसन के लड्डू और जेके ट्रेडर्स से मिल्क केक का नमूना लिया गया है.

इसके अलावा भानियावाला में लक्ष्मी स्वीट शॉप से मिल्क केक और अलकनंदा स्वीट से मूंग की लॉज का नमूना लिया गया है.

इन सभी नमूनों को खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला भेजा जा रहा है.

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के अनुसार लैब की रिपोर्ट के आधार पर ही कोई भी कार्रवाई की जाएगी.

श्री संजय तिवारी ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए यह विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी.

आज क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के दौरान कुछ दुकानों के लाइसेंस नहीं मिले हैं जिन्हें नोटिस जारी किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!