अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा धांधली में STF ने बरामद किये 37 लाख,6 गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 21 दिसंबर 2021 को आयोजित स्नातक लेवल की परीक्षा में धांधली के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
> दो दिन पहले सीएम ने दिए थे जांच के निर्देश
> उत्तराखंड STF ने 6 आरोपियों को किया अरेस्ट
> 1.60 लाख युवाओं ने परीक्षा में लिया था भाग
> 60 लाख रुपए में कराया था पेपर लीक
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून :
कब हुयी थी परीक्षा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 21 दिसंबर 2021 को आयोजित हुयी थी जिसमे 1.60 लाख युवाओं ने परीक्षा में भाग लिया था.
दो दिन पहले ही हुआ मुकदमा दर्ज
2 दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कुछ बेरोजगार संगठनों ने मुलाकात कर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में धांधली की शिकायत की थी .
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में रायपुर थाने में 420 का मुकदमा दर्ज कर तत्काल STF को ट्रांसफर किया था.
6 आरोपी गिरफ्तार
एसटीएफ ने इस मामले में छह लोगों को मनोज जोशी, जयजीत दास, मनोज जोशी, कुलवीर सिंह चौहान, शूरवीर सिंह चौहान, गौरव नेगी को गिरफ्तार किया है.
मनोज जोशी पीआरडी का जवान था जिसे 2018 में अनियमितताओं के चलते पीआरडी से हटा दिया गया था.
जयजीत दास उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में डेटा ऑपरेटर है और आयोग में गोपनीय कार्य देखता है.
मनोज जोशी ने जयजीत दास को 60 लाख रुपये देकर पेपर लीक कराया था .
कुलवीर सिंह चौहान जो एक डेल्टा कोचिंग इंस्टिट्यूट का डायरेक्टर है वह शूरवीर सिंह चौहान के माध्यम से बच्चों से टाइअप करके पैसा इकट्ठा करता था.
मनोज जोशी उधम सिंह नगर कोर्ट में जूनियर क्लर्क है उसका काम रामनगर में एक रिसोर्ट में इन बच्चों को इकट्ठा करना था जहां गौरव नेगी रुद्रपुर में प्राइवेट स्कूल में टीचर है वह दो-तीन घंटे बच्चों को पेपर हल करवाता था.
इन सभी बच्चों को परीक्षा सेंटर के लिए भेज दिया जाता.
गिरफ्तारी के दौरान जयजीत दास से 37 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है