ओला,उबर को अनुमति से भड़के जॉलीग्रांट टैक्सी यूनियन पदाधिकारी,दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
उत्तराखंड के परिवहन विभाग के द्वारा ओला,उबर को संचालन की अनुमति प्रदान करने पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक व मालिक समिति के पदाधिकारी भड़क गये.
प्रेस को जारी वक्तव्य में समिति के द्वारा उत्तराखंड सरकार को निर्णय वापस नही लेने पर उग्र आंदोलन के लिये भी चेताया है.
> एसटीए ने दी है ओला,उबर को संचालन की अनुमति
> लंबे समय से टैक्सी यूनियनों का रहा है इसका विरोध
> जॉलीग्रांट टैक्सी संचालकों की समिति ने किया प्रदर्शन
> सरकार के निर्णय का किया है जबरदस्त विरोध
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : जौली ग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक व मालिक समिति के द्वारा आज परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला उबर के लाइसेंस दिए जाने का विरोध किया गया है.
समिति के सदस्य सरकार के निर्णय की भनक लगते ही आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट के बाहर एकत्रित हुए और उनके द्वारा इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
मीडिया को जारी लिखित वक्तव्य में कहा गया है यदि सरकार के द्वारा इस निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तो वह इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.
गौरतलब है कि साल 2019 में उत्तराखंड सरकार के द्वारा ओला व उबर टैक्सी सेवा को अवैध करार दिया गया था.
ओला उबर की बुकिंग मोबाइल एप के द्वारा की जाती है टैक्सी यूनियनें लंबे समय से इनका विरोध करती आ रही है
ताजा जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में ओला व उबर को वाहन संचालन का लाइसेंस दिया गया है. राज्य परिवहन प्राधिकरण State Transport Authority (STA) ने एक सेवा प्रदाता के रूप में इन्हें पंजीकृत करते हुए लाइसेंस प्रदान किया है.
जिसका टैक्सी यूनियन के द्वारा पुरजोर विरोध करते हुये इसकी मुखालफत की जा रही है.
आज विरोध प्रदर्शन करने वालों में जौली ग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक व मालिक समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद (भारती भाई),रोशन सैनी,विजय सिंधवाल, कपिल राणा, विवेक रावत ,संजय सिंधवाल ,दिनेश कोठियाल, जावेद ,रणजीत सिंह, लखविंदर सिंह, अशोक रावत, मदन सिंह ,घनश्याम ,अनीस अहमद ,संजय पाल, शैलेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे.