देहरादून में अपने ही साथी से रुपियों के लेनदेन को लेकर कहासुनी में दो व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर दी गयी पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
> देहरादून के पटेलनगर अंतर्गत नयागांव का है मामला
> शराब पीने के बाद रुपियों के लेनदेन पर हो गयी बहस
> पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
> हत्या में प्रयुक्त वस्तु और लाश को किया है बरामद
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
जब पुलिस के पास पहुंचा मामला
देहरादून के पटेलनगर अंतर्गत नयागांव की कश्यप बस्ती में रहने वाले राजपाल कश्यप ने 14 जुलाई को पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि उनका 25 साल का चचेरा भाई पवन कश्यप 9 जुलाई को घर से थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर गया था लेकिन वो अब तक वापस नही आया है.
इस पर पुलिस ने पवन कश्यप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
ऐसे हुई पुलिस की जांच
पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता से गहन पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के आने-जाने के रास्तों पर लगे लगभग 13 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो उसमें गुमशुदा पवन कश्यप दो व्यक्तियों के साथ जाता हुआ दिखायी दिया.
पुलिस टीम जब राजपाल कश्यप के साथ सीसीटीवी में दिखने वाले दोनों व्यक्तियों के मकान पर पहुंचे तो उन्होंने उन्हें अंकित व विक्रम सिंह के रूप में पहचाना जिस पर पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
3000 रुपये के लिये कर दी हत्या
पुलिस द्वारा पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम अंकित पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी कारबारी साईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 21 वर्ष तथा विक्रम सिंह पुत्र स्व0 जगदीश सिंह निवासी कारबारी सांईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 33 वर्ष बताया.
दोनो अभियुक्त गणो को अग्रिम पूछताछ हेतु चौकी नया गांव लाया गया.
अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल करते हुए अभियुक्त अंकित द्वारा बताया गया कि मेरा मृतक पवन से 3000/- रु0 का लेन देन था तथा दिनांक: 09-07-2022 को हम लोगो ने कारबारी के जंगल में बैठकर काफी शराब पी रखी थी व शराब पीते वक्त नशे मे हम लोगो के बीच पैसे के लेन देन को लेकर झगडा हो गया.
जिस पर मेरे व विक्रम के द्वारा मृतक पवन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मौके पर ही मिट्टी खोदकर गड्डा बनाकर दबा दिया.
और लाश की बरामद
अभियुक्तगण के जुर्म कबूल लेने के बाद उनकी निशानदेही पर मृतक पवन के शव को कारबारी के जंगल मे गडढे के अन्दर से बरामद किया गया.
घटना स्थल के पास से अभियुक्तो द्वारा जिस लकडी से मिट्टी मे गड्डा कर मृतक पवन के शव को दबाया गया था, वह लकडी भी बरामद की गयी.