
मध्य प्रदेश में एक व्यापारी से रुपयों की लूट और पुलिस थाना प्रभारी पर चाकू से हमले के आरोप में 3 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं.
> लोहा व्यापारी से दो लाख लूट का है मामला
> दबिश के लिए गयी पुलिस टीम पर किया हमला
> थाना प्रभारी के आरोपी को दबोचने पर वार
> चाकू से पुलिस दरोगा की पसली के नीचे वार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
मंदसौर : मध्यप्रदेश में एक व्यापारी से रुपयों की लूट और पुलिस थाना प्रभारी पर चाकू से हमले के आरोप में 3 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में इन तीन आरोपियों के द्वारा एक व्यापारी से ₹200000 की लूट की गई थी.
जब मंदसौर थाना प्रभारी अमित सोनी पुलिस टीम के साथ दबिश देने के लिए गए तो थाना प्रभारी ने एक आरोपी को दबोच लिया था लेकिन आरोपी के चिल्लाने पर उसके अन्य साथी ने दारोगा पर चाकू से हमला कर दिया.
चाकू दरोगा की पसली के नीचे लगा इस घटना में गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी अमित सोनी को मंदसौर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उन्हें इंदौर के लिए रेफर किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी अनुराग सजानिया ने जानकारी दी है कि राजस्थान के निंबाहेड़ा में रहने वाले सनवर अपनी ससुराल में रहने मंदसौर आया था.
27 जून को सनवर ने अपने रिश्तेदार मोहम्मद सरफराज और सुहान मोहम्मद के साथ बंदूक की नोक पर एक लोहा व्यापारी से ₹200000 लूट लिए थे .
लूट की इस घटना के बाद यह आरोपी अपने रिश्तेदार उमर फारुख के घर जाकर छिप गए थे सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तलाशी में पहुंची इसी दौरान इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्तौल और आठ कारतूस के साथ ही वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.
जानकारी के अनुसार अलवर राजस्थान का एक हिस्ट्रीशीटर है जो पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था और अपनी ससुराल में फरारी काट रहा था.