
विगत कईं महीनों से नियंत्रण में चल रहे कोरोना के मामलों में आज फिर एक बार संख्या वृद्धि देखी गयी है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखंड के हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किये गये डेली बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 50 मामले सामने आये हैं
इनमें से सर्वाधिक मामले सूबे की राजधानी से हैं देहरादून से कुल 29 कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुये हैं
प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं.
कोरोना संक्रमित = 50
कोरोना से मृत्यु = 00
रिकवरी = 20
एक्टिव केस = 194
रिकवरी परसेंटेज = 95.95 %
सैंपल पाजिटिविटी = 2.01%
जिलेवार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की स्थिति इस प्रकार है
अल्मोड़ा=00
बागेश्वर =00
चमोली=03
चंपावत=00
देहरादून=29
हरिद्वार=03
नैनीताल=03
पौड़ी गढ़वाल=02
पिथौरागढ़=00
रुद्रप्रयाग=00
टिहरी गढ़वाल=04
उधम सिंह नगर=04
उत्तरकाशी=02