DehradunNationalUttarakhand

जनरल बिपिन रावत को समर्पित “डिफेन्स टैक्नोलॉजी लैब” का हुआ उद्घाटन

वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यू ०टी०यू०) में देश के प्रथम रक्षा प्रमुख First Chief of Defence Staff Genral Bipin Rawat जनरल बिपिन रावत के सम्मान में स्थापित की गयी.
प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने ” जनरल बिपिन रावत डिफेन्स टैक्नोलॉजी लैब ” का उद्घाटन किया.
> देश के प्रथम रक्षा प्रमुख के सम्मान में है लैब
> टेक्नोलॉजी और डिफेन्स के रिसर्च में महत्वपूर्ण
> इंटीग्रेटेड कॉन्सेप्ट पर पॉलीटेक्निक अपग्रेडेशन
> सेंट्रलाइज़्ड प्लेसमेंट सेंटर की हो स्थापना
वेब मीडिया के विश्वनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : सुधर और कीर्तिमान की दिशा में निरंतर कार्यरत

लैब उद्घाटन अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने जनरल विपिन रावत को नमन करते हुए कहा की यू०टी०यू० में स्थापित यह लैब तकनीकी और रक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान कर रहें छात्रों,शोधार्थियों को उनके अनुसंधान में काफी हद तक सहायक सिद्ध होगी ।

श्री उनियाल नें यह भी बताया कि उत्तराखण्ड सरकार तकनीकी शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए निरन्तर प्रयासरत है , हमें एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है,जिससे प्रदेश तकनीकी के क्षेत्र में प्रत्येक स्तर पर नये कीर्तिमान स्थापित कर सके ।

इस अवसर पर कुलपति डॉ०पी०पी० ध्यानी ने कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और समस्याओं को तकनीकी शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा और विश्वविद्यालय की समस्याओं को दूर किये जाने के लिए अपने सुझाव दिये ।

श्री उनियाल नें अपना आश्वासन दिया की विश्वविद्यालय समस्याओं को दूर किये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर जल्द उस पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

REVAMP IN TECHNICAL EDUCATION

जनरल बिपिन रावत डिफेन्स टैक्नोलाजी लैब के लोकार्पण कार्यक्रम के उपरान्त REVAMP IN TECHNICAL EDUCATION विषय पर माननीय तकनीकी शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में विभिन्न राजकीय एवं निजी इंजीनियरिंग ,फार्मेसी,एम०बी०ए०,विधि आदि संस्थानों के चेयरमेन / निदेशकों ने प्रतिभाग किया ।

बैठक में कुलसचिव आर०पी० गुप्ता द्वारा प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की स्थिति पर एवं तकनीकी शिक्षा के चैलेंज एवं तद्नुसार REVAMP हेतु प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया ।

प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निम्ननुसार नये कार्यों हेतु माननीय मंत्री जी द्वारा सुझाव दिये गये :

1. एक ही छत के नीचें छात्र – छात्राओं को आई०टी०आई० , पॉलीटैक्निक , इंजीनियरिंग की सुविधाएं प्राप्त हो , इसके लिए इन्टीग्रेटेड कॉन्सेप्ट को अपनातें हुए पॉलीटैक्निकों को अपग्रेड किया जायेगा । इस कड़ी में सर्वप्रथम नरेन्द्र नगर एवं नैनीताल पालीटैक्निक में कार्यवाही के मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये है ।

2. प्रदेश के दूरस्थ स्थानों पर तकनीकी विकास लिए लोकल आवश्यकताओं के अनुरूप कोर्सो को संचालित करने के अतिरिक्त सभी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बी०फार्म० संचालित करने का निर्णय लिया गया ।

3. मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के साथ – साथ सभी संस्थानों में सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्सी के साथ – साथ लैबों को नवीन सॉफ्टवेयर तथा टैक्नोलॉजी के साथ विकसित करने के अतिरिक्त सॉफ्टवेयर इत्यादि की सुविधाओं को रिमोटली एसिस करने का निर्णय लिया गया है ।

4.मंत्री व कुलपति द्वारा पेंटेट तथा गुणवत्ता पूर्वक रिसर्च के लिए कार्य करने के साथ – साथ इनावेशन लैब के अतिरिक्त विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय स्तर का रिसर्च तथा ट्रैनिंग सेन्टर खोले जाने हेतु सुझाव दिये गये ।

5. मंत्री द्वारा रोजगार बढ़ाने हेतु केन्द्रीयकृत प्लेस्मेन्ट सेन्टर के अतिरिक्त ई – लर्निंग सेन्टर आदि की स्थापना का सुझाव दिया गया ।

6. मंत्री द्वारा उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के साथ – साथ तकनीकी संस्थाओं को स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यतः माईकोपॉवर जनरेशन आदि के कार्य करने के लिए तथा स्टूडेन्ट स्टार्ट – अप तथा इनोवेशन केन्द्र खोले जाने के सुझाव दिये गये ।

7. मंत्री द्वारा सब की समस्याओं से अवगत होते हुए प्रदेश में रोजगारपरक प्रशिक्षण के साथ – साथ समस्याओं के निदान तथा तकनीकी विकास हेतु सरकार के द्वारा आवश्यक सहयोग के लिए अपना आश्वासन दिया गया ।

इस मौके पर कुलपति डॉ०पी०पी० ध्यानी , कुलसचिव आर०पी० गुप्ता , वित्त नियंत्रक जंतवाल , परीक्षा नियंत्रक पी०के० अरोड़ा , सहायक लेखाअधिकारी एस 0सी0आर्य० तथा विश्वविद्यालय के समस्त संघटक,सम्बद्ध,स्वायत्तशासी संस्थानों के अध्यक्ष,निदेशक,प्राचार्य,डीन आदि उपस्थित रहें 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!