
जनपद के एक थाना अध्यक्ष और कॉन्स्टेबल के बीच गाली गलौज व मारपीट को लेकर एसएसपी ने कार्रवाई की है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 3 जून को देहरादून के त्यूणी थाने का यह मामला है
रात्रि गश्त ड्यूटी लगाने को लेकर त्यूणी के थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार और कॉन्स्टेबल लोकेंद्र के बीच थाने में ही आपस में गाली गलौज और मारपीट हो गई
इस घटना का संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्यूणी के थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार और कॉन्स्टेबल लोकेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
देहरादून के क्लेमेंट टाउन में नियुक्त सब इंस्पेक्टर आशीष रवियान को थाना अध्यक्ष त्यूणी के पद पर नियुक्त किया गया है
इसके साथ ही एसएसपी देहरादून ने इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकासनगर के सुपुर्द की है