
सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड में काम करते हुए एक कर्मचारी घायल हो गया है।
जिसे मिल की एम्बुलेंस के द्वारा जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया है।
शुगर मिल के चीफ इंजीनियर राकेश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज डोईवाला शुगर मिल में खोई ले जाने वाली कन्वेयर बेल्ट
की सफाई करते हुये विमल भंडारी नामक कर्मचारी का हाथ बेल्ट में उलझकर फंस गया।
जिससे घायल होने के कारण विमल भंडारी के हाथ से काफी खून बह गया।
रबड़ की यह कन्वेयर बेल्ट खोई को ले जाने का काम करती है।
घायल अवस्था में विमल भंडारी को शुगर मिल की
एम्बुलेंस से जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया है।
जहां उसका उपचार चल रहा है।