
देहरादून जिले में शराब की दुकानों पर हो रही ओवर रेटिंग की शिकायतों पर आबकारी विभाग की टीम ने जांच करी है.
जिसमें चार दुकानों को छोड़कर बाकी सब जगह निर्धारित रेट पर शराब की बिक्री पाई गई है.
>देहरादून के डीएम ने लिया शराब की ओवररेटिंग का संज्ञान
> आबकारी विभाग की टीम ने किया दुकानों का निरीक्षण
> देहरादून शहर की चार दुकानों का ओवररेटिंग में चालान
> अन्य स्थानों पर दुरुस्त पायी गयी हैं सभी तरह व्यवस्थाएं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
एक दशक से पुराना है शराब ओवर रेटिंग का मुद्दा
उत्तराखंड बनने के बाद से लेकर लगातार शराब की दुकानों पर निर्धारित रेट से अधिक पैसा वसूलने की शिकायतें आती रही हैं लेकिन इस मामले में सरकार धरातल पर वास्तविकता में रोक लगाने पर नाकाम ही रही है.
हर बार शिकायत पर फौरी तौर पर जांच करवाई जाती है, कुछ कार्रवाई भी होती है लेकिन रिजल्ट वही ढाक के तीन पात.
अब देहरादून के जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जिले में शराब की दुकानों पर हो रही ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश दिए.
निरीक्षण और जांच में सब ठीक-ठाक
डीएम के आदेश मिलने पर आबकारी विभाग की टीम हरकत में आई जिसने आज देहरादून के चकराता, डाकपत्थर ,विकासनगर ,हरबर्टपुर ,डोईवाला और देहरादून शहर में मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने पाया कि इन सभी दुकानों पर निर्धारित मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं बनाई गई थी.
शराब की बोतलों पर सुरक्षा होलोग्राम ,दुकान के बाहर रेट लिस्ट, सीसीटीवी कैमरा, बिलिंग मशीन के साथ ही निर्धारित मूल्य पर शराब और बीयर की बिक्री होना पाया गया है.
आबकारी विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को चेतावनी भी दी है कि यदि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
चार दुकानों का हुआ चालान
अब यह भी जान लीजिए कि कहां ओवर रेटिंग पर हुआ चालान.
डीएम के निर्देश मिलने पर कल आबकारी विभाग की टीम ने विदेशी शराब की दुकान कावली रोड, जीएमएस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और बीयर की दुकान सुभाष नगर में निरीक्षण किया इन दुकानों पर ओवर रेटिंग पाई गई है.
जिसके चलते आबकारी विभाग की टीम ने इन सभी चारों दुकानों का चालान किया था.
डीएम ने दिये औचक निरीक्षण के निर्देश
जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें.
शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण करने के लिए आबकारी निरीक्षक ने अपने-अपने क्षेत्रों में शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.