NationalUttar PradeshUttarakhand

चार्जिंग पर लगे नये ई-स्‍कूटर में ब्‍लास्‍ट,एक की हुई मौत,पत्‍नी और बच्‍चे घायल

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में नये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की बैट्री में चार्जिंग करते वक्त विस्‍फोट हो गया.

जिसमें एक व्‍यक्‍ति की मौत हो गई.

इस हादसे में पत्नी और दो बच्चे भी घायल हुए है.

> आंध्र प्रदेश में नये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में विस्फोट

> इस दुर्घटना में 40 साल के व्यक्ति की हुयी मौत

> पत्नी समेत दो बच्चे भी आग की चपेट में आये

> बीते दिनों तेलंगाना में भी हुयी थी ऐसी ही घटना

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

आंध्र प्रदेश :इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आ रही है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर जहां एक और पेट्रोल और प्रदूषण रहित एक अच्छा विकल्प के रूप में माना जा रहा था और लोग धीरे-धीरे इसको अपना भी रहे हैं लेकिन दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ब्लास्ट की घटनाएं सामने आ रही है.

अब तक ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है जिनमें कई जाने और कई लोग घायल हो चुके हैं जो एक बेहद चिंता का विषय है.

एक ऐसी ही घटना आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सामने आयी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजयवाड़ा में रहने वाले 40 वर्षीय शिवा कुमार ने एक दिन पहले ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था जो ब्लास्ट का शिकार हो गया.

इसमें शिवा की मौत हो गई है.

क्या था मामला

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रहने वाले शिवा कुमार ने बूम कॉर्बेट 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्जिंग पर लगाया था.

पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर ने बताया कि शिवा कुमार ने सोने से पहले रात लगभग 10:00 बजे अपनी स्कूटर को चार्जिंग पर लगाया था.

बैटरी चार्जिंग करते वक्त विस्फोट होने के कारण कमरे में आग लग गई और धुँआ तेजी से फैल गया.

इस दुर्घटना में शिवा कुमार की जलने या सांस रुकने से मौत हो गई.

जबकि उनकी पत्नी और बच्चे झुलस गए हैं उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो दिन पहले भी हुई थी दुर्घटना

ऐसी ही एक घटना बीते 2 दिन पहले तेलंगाना के निजामाबाद में हुई थी.

जिसमें ई-स्कूटर की बैटरी चार्ज करते वक्त ब्लास्ट होने से 80 वर्षीय बुजुर्गों की मौत हो गई थी. इसमें भी उनके परिवार के 3 लोग घायल हुए थे.

गडकरी ने दी चेतावनी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इन घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुये ट्वीट किया था.

इस तरह की घटनाओं की जांच के लिए गठित विशेषज्ञ पैनल द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सरकार कार्रवाई करेगी.

 नितिन गडकरी ने ट्वीट किया था कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुणवत्ता केंद्रीय दिशा निर्देश जारी करेंगे.

यदि कोई कंपनी अपनी प्रक्रिया में लापरवाही बरतती है तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी दोषपूर्ण वाहनों को वापस लेने का आदेश दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!