BollywoodDehradunEntertainmentUttarakhand

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का घर बना “एस.पी.आफिस”जानिये क्यों

कृषि मंत्री गणेश जोशी का सरकारी आवास आज सुबह – सुबह एस.पी ऑफिस बन गया.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : आज सुबह अभिनेता राजकुमार राव की बॉलिवुड की फिल्म ‘‘गन्स एण्ड गुलाब’’ की शूटिंग कृषि मंत्री गणेश जोशी के सरकारी आवास पर हुयी.

फिल्म के क्लोजिंग शॉट के लिए मंत्री आवास को एसपी ऑफिस के तौर पर दर्शाया जाना था.

फिल्म ‘केदारनाथ’, ‘बधाई हो-2’, ‘शुभ मंगल सावधान’ फेम तथा उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ निवासी लाईन प्रोड्यूसर, अमित मेहता जो कि इस फिल्म के भी लाईन प्रोड्यूसर हैं, ने बताया कि इस फिल्म की मुख्य स्टॉर कॉस्ट में राजकुमार राव तथा अभिनेत्री टीजे भानु, दुलकर सलमान, सतीश कौशिक इत्यादि हैं।

सैम हिल्स प्रोडक्शन के तहत बन रही इस फिल्म राज निधिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित किया गया है.

उन्होंने कहा कि हम मंत्री गणेश जोशी के आभारी हैं, जिनके द्वारा फिल्म शूटिंग के लिए अत्यधिक सहयोग करते हुए सुबह के समय अपने कैम्प कार्यालय को उपलब्ध करवाया.

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य की धामी सरकार ने जिस तरह से राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित किया है उससे फिल्म निर्माताओं में उत्तराखण्ड को ले कर अत्यधिक सकारात्मक महौल है.

पिछले लगभग दो माह में दो दर्जन से अधिक फिल्मों की सूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हो चुकी है। इससे फिल्म निर्माण से संबंधित विभिन्न रोजगार भी श्रृजित होते हैं।

उन्होंने कहा राज्य सरकार आगे भी फिल्म निर्माण से संबंधित रोजागार को प्रोत्साहित करने के लिए काम करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!