सहकारिता विभाग भर्ती मामले में चार जिलों के सहायक निबंधक और महाप्रबंधक का तबादला

उत्तराखंड के सहकारिता विभाग में भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता के मामले में जांच शुरू होने के बाद चार जिलों के सहायक निबंधक और महाप्रबंधक ओं का स्थानांतरण किया गया है.
इसके साथ ही जिला सहकारिता बैंक देहरादून में महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव का सेवा विस्तार भी समाप्त कर दिया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत मिलने पर सरकार द्वारा जांच बैठा दी गई है .
गौरतलब है कि उत्तराखंड के सभी जिला सहकारी बैंकों में पिछले वर्ष चतुर्थ श्रेणी के 400 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी .
इस प्रक्रिया के दौरान हरिद्वार जिले में शिकायत मिलने पर भर्ती रोक दी गई थी .
इस साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस प्रकरण में अनियमितता को लेकर शिकायत की गई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था.
अब एक बार दोबारा से सरकार में आने के बाद मुख्य सचिव ने सचिव सहकारिता को कार्यवाही के निर्देश दिए थे .बीती 28 मार्च को सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिला सहकारिता बैंक में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश दिए थे.
आर मीनाक्षी सुंदरम के आदेश के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता के संबंध में शासन की ओर से नियुक्त कमेटी जांच कर रही है .
सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्देश पर शासन ने इस मामले की जांच बिठाई है और इसी जांच के मद्देनजर शासन ने इन अफसरों पर तबादले की कार्यवाही की है.
सचिव सहकारिता मीनाक्षी सुंदरम के आदेश के अनुसार हरिद्वार के जिला सहायक निबंधक राजेश चौहान को देहरादून भेजा गया है .
सहायक निबंधक पिथौरागढ़ सुरेंद्र पाल को हरिद्वार तबादले पर भेजा गया है.
सहायक निबंधक अल्मोड़ा हरीश चंद्र खंडूड़ी को चंपावत और सहायक निबंधक चंपावत मनोहर सिंह मार्तोलिया को पिथौरागढ़ भेजा गया है.
जिला सहायक निबंधक बागेश्वर को अल्मोड़ा जिले के सहायक निबंधक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के सचिव और महाप्रबंधक नरेश चंद्र को जांच पूरी होने तक कैडर कार्यालय देहरादून भेजा गया है.
जिला सहकारी बैंक नैनीताल के महाप्रबंधक प्रकाश चंद्र दुमका फिलहाल उनका कार्यभार देखेंगे जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ के महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार प्रभाकर को भी इसी प्रकार कैडर कार्यालय देहरादून भेजा गया है उनकी जगह पिथौरागढ़ के उप महाप्रबंधक ए एन एन भट्ट कार्यभार देखेंगे.
देहरादून जिला सहकारी बैंक की महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव का सेवा विस्तार समाप्त कर दिया गया है.
वंदना श्रीवास्तव का कार्यकाल 30 सितंबर 2021 को पूरा हो गया था जिसके बाद उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया था 31 मार्च 2022 को उनका यह सेवा विस्तार समाप्त हो गया था जिसके बाद उन्हें दूसरा सेवा विस्तार दिया गया था .
वंदना श्रीवास्तव के स्थान पर जिला सहकारी बैंक टिहरी के महाप्रबंधक एस सिंह उनका अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे