मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यालय के तीन अधिकारियों को मिली नई तैनाती

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास,सचिवालय और विधानसभा कार्यालय में तीन अधिकारियों के कार्य स्थल में फेरबदल किया गया है
> 26 मार्च को उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव ने जारी किया आदेश
> वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान के कार्यस्थल में हुआ फेरबदल
> मुख्यमंत्री के आवास,सचिवालय और विधानसभा कार्यालय से संबंधित
> शासन ने तत्काल प्रभाव से नयी तैनाती के जारी किये गये हैं आदेश

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखंड सरकार के संयुक्त सचिव एस एस टोलिया द्वारा बीती 26 मार्च को कार्यालय आदेश जारी किया गया है.
जिसके अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय (आवास), मुख्यमंत्री कार्यालय (सचिवालय) और मुख्यमंत्री कार्यालय (विधानसभा) में कार्यरत कार्मिकों को नए कार्य आवंटन करने के साथ ही नई तैनाती दी गई है.इसमें सबसे पहला और प्रमुख नाम है केके मदान के नाम से अपनी पहचान रखने वाले वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव के पद पर आसीन कृष्ण कुमार मदान है उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय आवास से नई तैनाती मुख्यमंत्री कार्यालय विधानसभा में दी गई है.
इसके साथ ही दूसरे वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा को मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय से मुख्यमंत्री कार्यालय आवास के लिए नई तैनाती दी गई है.
इसका अर्थ यह हुआ कि वह अब मुख्यमंत्री कार्यालय,आवास में केके मदान के स्थान पर कार्यभार देखेंगे.
इसके अलावा प्रमुख निजी सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय का स्थानांतरण मुख्यमंत्री कार्यालय आवास से मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय के लिए किया गया है.