CrimeDehradunUttarakhand

Dehradun Bunty Murder Case : देहरादून की 17 साल की लड़की ने प्यार में आड़े आये युवक का प्रेमी से मिलकर किया मर्डर

देहरादून में एक नाबालिग लड़की ने प्रेम-प्रसंग में रास्ते का रोड़ा बन रहे युवक का अपने प्रेमी के साथ मिलकर कत्ल कर डाला इस वारदात के लगभग दस दिन बाद पुलिस ने आरोपी युवक और युवती को गिरफ्तार किया है

> नाबालिग लड़की और प्रेमी ने मिलकर नरेंद्र उर्फ़ बंटी की करी निर्मम हत्या
> हत्या के बाद तपोवन मार्ग पर जंगल में गड्ढा खोदकर लाश को दबा दिया
> 17 साल की लड़की और 22 साल का आकाश है हत्या के आरोपी
> मर्डर के बाद दोनों फरार होकर पहुंचे थे दिल्ली और आसाम
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : Dehradun Bunty Murder Case

फेसबुक से हुई दोस्ती बदली प्यार में

देहरादून के थाना डालनवाला के अंतर्गत करनपुर के चावला चौक पर रहने वाले आकाश ने बताया कि वह कविता (काल्पनिक नाम) को 1 साल से जानता है.

आकाश ने बताया कि हमारी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई हम दोनों गहरे दोस्त बन गए और एक दूसरे को प्यार करने लगे.

प्यार और शादी में रोड़ा बना नरेंद्र उर्फ़ बंटी

आकाश ने बताया कि डालनवाला की नालापानी रोड पर रहने वाला नरेंद्र उर्फ बंटी कविता को लेकर परेशान करता था जबकि वह जानता था कि हम दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग है और शादी करना चाहते हैं.

इसके बावजूद भी नरेंद्र अपने मोहल्ले में कविता के चरित्र को लेकर बदनामी करता था.

इस वजह से हमारी शादी नहीं हो पाई.

हम दोनों ने नरेंद्र को समझाने की बहुत कोशिश की मान मनुहार की कि वह कविता के चरित्र को लेकर मोहल्ले में बदनामी ना करें लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.

Dehradun Bunty Murder Case

कत्ल की रात फेसबुक मैसेंजर से कॉल

प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे नरेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान कविता ने अपने प्रेमी आकाश के साथ मिलकर बनाया.

16 मार्च 2022 को कविता की बड़ी बहन अपने किसी काम से मसूरी गई हुई थी कविता अपने घर में अकेली थी शाम को लगभग 7:00 बजे कविता ने आकाश को अपने कमरे में बुलाया.
एक फूल प्रूफ प्लान के तहत कविता ने फेसबुक मैसेंजर से कॉल करके नरेंद्र से बात की नरेंद्र अपने घर पर था.

वह आने से मना कर रहा था लेकिन कविता ने उसे अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर अपने कमरे पर बुला लिया.

Dehradun Bunty Murder Case

कविता ने पकड़े हाथ तो आकाश ने किया कत्ल

प्लान के मुताबिक लगभग शाम 7:30 बजे नरेंद्र उर्फ बंटी कविता के कमरे पर आया और अंदर वाले कमरे में बेड पर बैठ गया कविता भी उसके साथ बेड पर बैठी थी.

नरेंद्र शराब के नशे में था जब उसको नशा ज्यादा हुआ तब वह बेड पर लेट गया कविता भी उसके बगल में लेट गई थी.
तभी आकाश चुपचाप अंदर वाले कमरे में गया और उसने अपनी बेल्ट से नरेंद्र का गला दबा दिया.
कविता ने उसके दोनों हाथ पकड़ रखे थे उसके नाक से खून बहने लगा कुछ देर बाद आकाश में उसके मुंह पर अपने हाथों से घुस्सा मारा.

पैर मोड़कर प्लास्टिक कट्टे में ढूंस दी लाश

जब कविता और आकाश को लगा कि बंटी मर गया है तब उन दोनों ने कमरे में रखे प्लास्टिक के कट्टों में नरेंद्र के दोनों पैरों को पीछे से बांधकर उसे कट्टे में रख दिया था और उसे तार से बांध दिया.

इसके बाद कविता और आकाश ने लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बनाई.

बुलेट की बजाय एक्टिवा पर लाश

आकाश के पास बुलेट थी लेकिन लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक स्कूटी की जरूरत थी.

इसलिए अगले दिन आकाश सुबह स्कूटी लेने अपनी बहन के घर गया वहां से वह नीले रंग की स्कूटी एक्टिवा लेकर तपोवन रोड में आम वाला नानूर खेडा में एनसीसी मुख्यालय के सामने पुलिया के पास खाली ग्राउंड में चढ़ाई में मंदिर के पास जंगल में लगभग 200 से 300 मीटर अंदर गया.

वहां पर आकाश ने जंगल में झाड़ियों के पास गड्ढा खोदा और फिर स्कूटी लेकर कविता के कमरे में आया.

नरेंद्र उर्फ बंटी के शव को कंधे में उठाकर स्कूटी के आगे रखा और कट्टे के ऊपर अपने दोनों पैर रखकर स्कूटी को चलाकर तपोवन रोड में आम वाला ननूर खेड़ा में एनसीसी मुख्यालय के पास खाली ग्राउंड में जहां उसने पहले से गड्ढा खोद कर रखा था.

लाश को गड्ढे में दबा दिया था और जिस बेल्ट से आकाश ने नरेंद्र उर्फ बंटी की गला दबाकर हत्या की थी उसे भी उसने वहीं फेंक दिया.

इसके बाद वापस कमरे से कविता को भी अपने साथ उसी जगह के पास ले गया जहां पर उसने नरेंद्र उर्फ बंटी की लाश को गड्ढे में दबाया था उसने दूर से इशारा करके कविता को वह जगह दिखायी.

Dehradun Bunty Murder Case

मर्डर के बाद आकाश और कविता हुये फुर्र

कविता और आकाश ने देहरादून से भागने की प्लानिंग की यह दोनों कुछ सामान और रुपये लेकर बस से हरिद्वार गए एक दिन हरिद्वार में रुकने के बाद इन दोनों ने ट्रेन से दिल्ली का सफर किया और दिल्ली से यह दोनों आसाम चले गए.

जब आकाश और कविता को यह सुनिश्चित हो गया कि किसी को पता नहीं चला तो दोनों कविता की बहन के कमरे में वापस देहरादून आ गए जब कविता की बहन ने उससे पूछा तो उसने डर के मारे उसे सारी बात बता दी थी.

तो ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

रायपुर थाने में कविता की बहन ने 17 मार्च 2022 को उसकी लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी और यहीं से पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी थी.

रायपुर के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह रावत ने जब नाबालिक लड़की कविता के लापता होने के मामले में खोजबीन शुरू की तो कविता के आने-जाने के लगभग 37 सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर मालूम चला कि कविता का आकाश नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

इसी दौरान पुलिस ने जब अपने मुखबिर सक्रिय किए तो उन्हें खबर मिली कि कविता अपनी बड़ी बहन के साथ राजपुर में है जब पुलिस टीम मौके पर राजपुर रोड की ढाकपट्टी में कविता की बड़ी बहन के घर पहुंची तो वहां से कविता और आकाश दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस टीम ने आकाश की निशानदेही पर नरेंद्र उर्फ़ बंटी की लाश और कत्ल से जुड़े अहम सुराग बरामद कर लिये हैं.

Dehradun Bunty Murder Case

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!