DehradunHaridwarPoliticsUttarakhand

ऋतु भूषण खंडूरी बनी उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर

उत्तराखंड में आज इतिहास रचा गया है. कोटद्वार से बीजेपी विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनी हैं.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून :उत्तराखंड के प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूड़ी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.उत्तराखंड में पहली बार किसी महिला को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है.

उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋतु खंडूड़ी भूषण को उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा की आज का दिन उत्तराखंड राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन है।

उत्तराखंड में मातृशक्ति का बहुत बड़ा योगदान है. मातृशक्ति के रूप में हमें पहली महिला स्पीकर मिली.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को शुभकामनाएं दी हैं,

धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा ने तीन इतिहास रचे हैं.

पहला- जब सबसे कम उम्र के विधायक स्व. प्रकाश पंत को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था

दूसरा- जब यशपाल आर्य को अनुसूचित कोटे से विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था

और तीसरा इतिहास आज बना है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!