

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आज डोईवाला के सिमलास ग्रांट में लक्ष्य परिवार उत्तराखंड एवं लोधी समाज के सदस्यों द्वारा अवन्तीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस मौके पर वीरांगना अवन्तीबाई लोधी के बलिदान को याद किया गया और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
लक्ष्य परिवार उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट (से.नि.) अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवन्तीबाई लोधी समाज के लिये गौरव एवं प्रेरणा हैं जिन्होंने 1857 की क्रांति के समय अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देश के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया.इनके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा.
इस अवसर पर एडवोकेट सुशील कुमार वर्मा, प्रताप सिंह वर्मा, पवन लोधी, सविता वर्मा ,उत्तम लोधी, जगदीश प्रसाद, वेद प्रकाश, दिनेश वर्मा, सुनील लोधी, शिक्षक नरेश वर्मा, शिक्षक प्रदीप कुमार लोधी मौजूद रहे.