DehradunHaridwarUttarakhand

डोईवाला पंहुचा शहीद जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर ,आज हुआ अंतिम संस्कार

बीते तीन दिनों पहले सियाचिन में जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए थे. शहीद जगेंद्र सिंह चौहान कान्हरवाला भानियावाला निवासी थे.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : सियाचिन में तैनात जगेंद्र सिंह 20 फरवरी को गश्त के दौरान ग्लेशियर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सियाचिन के बेस अस्पताल में 21 फरवरी को उनका निधन हो गया था.

जगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार थे. 2007 में वे सेना में भर्ती हुए थे. वर्तमान में उनकी बटालियन सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थी.

जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके आवास कान्हरवाला पहुंचा जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की

 शहीद की सूचना मिलने से परिवार से लेकर गांव तक के लोगों में मातम का माहौल है

25 फरवरी को आने वाले थे घर

जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को छुट्टी पर अपने घर आने वाले थे.

वो घर तो आए, लेकिन तिरंगे में लिपटकर। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान गहरे सदमे में हैं। करीब चार साल पहले जगेंद्र का विवाह हुआ था.

उत्तराखंड के सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री गणेश जोशी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,गौरव सिंह, मोहित उनियाल ,ब्रिज भूषण गैरोला ,राजवीर खत्री, डोईवाला तहसीलदार, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी,गगनदीप सिंह ,रेनू चौधरी, गीता देवी ,दीपक कुमई, इंद्रपाल सिंह
अमरिक सिंह,रामचंद्र, सूर्य प्रकाश ,हरविंदर सिंह ,सुमन लता, गुड्डी पाल, अमित कुमार, हरदेव सिंह आदि शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!