Uttarakhand Election 2022 Shrinagar : उत्तराखंड की 38 श्रीनगर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Shrinagar
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर एक विधानसभा है इसका क्रमांक 38 है यह एक सामान्य विधानसभा है.
Uttarakhand Election 2022 Shrinagar
श्रीनगर का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अब तक हुए विधानसभा चुनाव में श्रीनगर से एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी चुनाव जीती है.
इसी क्रम में दो बार भाजपा और दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीनगर से विधायक निर्वाचित हुए हैं.
साल 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुंदरलाल मंद्रवाल विधायक निर्वाचित हुए.
साल 2007 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन कोटवाल चुनाव जीते हैं.
2012 में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने श्रीनगर से चुनाव जीता
2017 में बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर धन सिंह रावत श्रीनगर से चुनाव जीते हैं
Uttarakhand Election 2022 Shrinagar
साल 2017 का विधानसभा चुनाव
2017 के चुनाव में श्रीनगर में 15.4% वोट पड़े
उत्तराखंड के साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड में संगठन मंत्री रहे डॉक्टर धन सिंह रावत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा डॉक्टर धन सिंह रावत ने 8698 वोट के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गणेश गोदियाल को चुनाव हराया था.
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर धन सिंह रावत को 30816 वोट प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 22118 वोट प्राप्त हुए थे
निर्दलीय प्रत्याशी मोहन प्रसाद काला को 4800 वोट प्राप्त हुए वह तीसरे स्थान पर रहे
Uttarakhand Election 2022 Shrinagar
साल 2022 का विधानसभा चुनाव
श्रीनगर विधानसभा से कुल 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
उत्तराखंड के साल 2022 के विधानसभा चुनाव में श्रीनगर विधानसभा से कांग्रेस के गणेश गोदियाल, बीजेपी के डॉक्टर धन सिंह रावत, आम आदमी पार्टी के गजेंद्र सिंह चौहान ,अखंड भारत विकास पार्टी के गणेशलाल ,उत्तराखंड क्रांति दल के मोहन काला, समाजवादी पार्टी के सुभाष नेगी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के संदीप कुमार चुनाव लड़ रहे हैं
मतदान प्रतिशत
श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा में कुल 59.71% मतदान रहा
विधानसभा के कुल 107347 मतदाताओं में से 64093 मतदाताओं ने अपने वोट डालें
29016 पुरुष मतदाताओं और 34681 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले
पोस्टल बैलट की संख्या 395 रही ,पुरुष मतदान 52.96% और महिला मतदान 65.99% रहा
चुनाव में जीत-हार समीकरण
श्रीनगर विधानसभा उत्तराखंड की सबसे महत्वपूर्ण सीट में से एक है यहां एक ओर भाजपा के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से है
श्रीनगर में धन सिंह रावत को शुरू में एक कमजोर कैंडिडेट माना जा रहा था स्थानीय जनता धन सिंह रावत के जनसंपर्क और जनसंवाद की कमी से बेहद खफा थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद उनकी स्थिति मजबूत होती चली गयी
कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल कि थलीसैण,राठ क्षेत्र में अच्छी पकड़ है जानकारों के अनुसार श्रीनगर में कांग्रेस संगठन मजबूत नही रहा है लेकिन श्रीनगर में गणेश गोदियाल का अपना जनाधार है कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने से भी पार्टी और जनता में उनका कद बढ़ा है स्थानीय जनता यह मान कर चल रही है कि अध्यक्ष होने की वजह से वक़्त पड़ने पर गणेश गोदियाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी बन सकने की संभावना रखते हैं
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण के अनुसार श्रीनगर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल चुनाव जीत सकते है
Uttarakhand Election 2022 Shrinagar