Uttarakhand Election 2022 Yamkeshwar : उत्तराखंड की 36 यमकेश्वर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Yamkeshwar
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की यमकेश्वर एक विधानसभा है इसका क्रमांक 36 है यह एक सामान्य विधानसभा है.
Uttarakhand Election 2022 Yamkeshwar
यमकेश्वर का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड की यमकेश्वर विधानसभा बीजेपी का गढ़ मानी जाती है
राज्य बनने के बाद से हुए 2002, 2007 ,2012 और 2017 के सभी विधानसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी की झोली में गई है.
साल 2002 से लेकर साल 2012 तक लगातार तीन बार भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार विजय बड़थ्वाल यमकेश्वर से विधायक चुनी गई है.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे भुवन चंद्र खंडूरी की पुत्री रितु खंडूरी भूषण को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया रितु खंडूरी यम्केश्वर से चुनाव जीतकर विधायक बनी
Uttarakhand Election 2022 Yamkeshwar
साल 2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड के साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यमकेश्वर विधानसभा में कुल 43.01% वोट पड़े
भारतीय जनता पार्टी की रितु खंडूरी भूषण 19671 वोट प्राप्त करके विजेता रही
निर्दलीय उम्मीदवार रेनू बिष्ट 10690 वोट प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही
जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह रावत 10283 वोट प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे
निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत बडोनी 2698 वोट प्राप्त कर के चौथे स्थान पर रहे
जबकि 988 मतदाताओं ने नोटा को चुना जिसका स्थान पांचवा है
साल 2022 का विधानसभा चुनाव
यमकेश्वर विधानसभा से कुल 5 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
उत्तराखंड के साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से रेणु बिष्ट ,कांग्रेस से शैलेंद्र सिंह रावत ,आम आदमी पार्टी से अविरल, समाजवादी पार्टी से वीरेंद्र प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से शांति प्रसाद भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं
मतदान प्रतिशत
यमकेश्वर विधानसभा में कुल 53.94% वोटिंग हुई
कुल 88734 मतदाताओं में से 47861 ने अपने वोट डालें
23375 पुरुष और 24152 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डालें
पुरुष मतदान 50.22% और महिला मतदान 57.25% रहा
जीत-हार का गणित
2017 के विधानसभा चुनाव में शैलेन्द्र सिंह रावत से रेनू बिष्ट 307 वोट के अंतर से आगे रही है.
शैलेन्द्र सिंह रावत कोटद्वार के पूर्व विधायक हैं कांग्रेस से टिकट के दावेदार द्वारीखाल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा का साथ उन्हें मिला है.
निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले दिगंबर कुकरेती का साथ भी शैलेन्द्र सिंह रावत को मिला है
शैलेन्द्र सिंह रावत कोद्वार के रहने वाले हैं इसलिए स्थानीय जनता उन्हें ‘बाहरी’ बता रही है
कांग्रेस में टिकट के दावेदारों और क्षत्रपों का साथ भी शैलेन्द्र रावत को नही मिल पाया है
वहीं रेनू बिष्ट ने 2017 का विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ऋतू खंडूरी के खिलाफ लड़ा था
जिसमें उन्हें 10690 वोट मिले थे इस बार उन्हें बीजेपी का कैडर वोट मिला है
रेनू बिष्ट द्वारीखाल ब्लॉक की स्थानीय निवासी हैं वैसे उनका घर ऋषिकेश में है इसलिए स्थानीय जनता उन्हें ‘स्थानीय’ कैंडिडेट मानकर चल रही है
रेनू बिष्ट का बीटा जिला पंचायत सदस्य है जिसके जनाधार का फायदा भी उन्हें चुनाव में मिल सकता है यमकेश्वर विधानसभा में ग्रामीण वोटर की संख्या अपेक्षाकृत कम है
ग्रामीण वोट कांग्रेस और भाजपा को लगभग बराबर-बराबर ही गया है स्वर्गाश्रम क्षेत्र में वोटर की तादाद अधिक है जहां से भाजपा के पक्ष में अधिक मतदान हुआ है