Uttarakhand Election 2022 Rajpur : 20 राजपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Rajpur
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून जिले की राजपुर रोड एक विधानसभा है इसका क्रमांक 20 है यह अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित विधानसभा है.
राजपुर रोड का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट चुनाव जीते
2007 में भारतीय जनता पार्टी के गणेश जोशी इस सीट से चुनाव जीते
2012 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राजपुर रोड सीट कांग्रेस की झोली में गई
2012 में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार चुनाव जीते
मोदी की प्रचंड लहर में भारतीय जनता पार्टी के खजान दास 2017 का चुनाव जीते
Uttarakhand Election 2022 Rajpur
2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में राजपुर रोड आरक्षित विधानसभा में 52.69 प्रतिशत वोट पड़े.
भारतीय जनता पार्टी के खजान दास 36601 वोट लेकर विजेता बने
कांग्रेस के राजकुमार 27969 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे मोदी लहर में खजान दास ने कांग्रेस के राजकुमार को 8632 वोट के अंतर से हराया.
बहुजन समाज पार्टी के जगराम सिंह 1959 वोट प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी अजय सोनकर 1484 वोट प्राप्त कर के चौथे स्थान पर रहे
2022 का विधानसभा चुनाव
राजपुर रोड आरक्षित विधानसभा से कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से खजान दास ,कांग्रेस से राजकुमार ,
बहुजन समाज पार्टी से धन सिंह ,समाजवादी पार्टी से कमलेश माथुर, आम आदमी पार्टी से डिंपल ,
उत्तराखंड क्रांति दल से बिल्लू ,आजाद समाज पार्टी कांशी राम से रामू राजोरिया ,
राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी से विजय कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी अमर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं
राजपुर में मत प्रतिशत
राजपुर रोड आरक्षित विधानसभा में कुल मतदान 57.75% रहा है.
राजपुर रोड की कुल 119301 मतदाताओं में से 68895 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं 35754 पुरुष मतदाताओं और 32362 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.
पोस्टल बैलट की संख्या 775 रही है पूर्व मतदान 57.22% और महिला मतदान 56.97% रहा है.
फाइनल रिपोर्ट
‘यूके तेज’ के रजनीश प्रताप सिंह के चुनाव विश्लेषण में राजपुर रोड विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार चुनाव जीत सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022 Rajpur