Uttarakhand Election 2022 Sult : 49 सल्ट विधानसभा से जीत सकता है ये प्रत्याशी

Uttarakhand Election 2022 Sult
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
अल्मोड़ा : सल्ट विधानसभा चुनाव उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभा में से एक सल्ट विधानसभा है
सल्ट का चुनावी रिकॉर्ड
साल 2002 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणजीत सिंह रावत यहां से विधायक चुने गए साल 2007 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के रणजीत सिंह रावत विजयी रहे.
जबकि साल 2012 के चुनाव में भाजपा के सुरेंद्र सिंह जीना ने रणजीत सिंह को हराकर जीत हासिल की.
सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद 2021 में हुए उपचुनाव में उनके भाई महेश जीना सल्ट से विधायक चुने गए हैं.
Uttarakhand Election 2022 Sult
2002 रणजीत सिंह रावत (कांग्रेस)
2007 रणजीत सिंह रावत (कांग्रेस)
2012 सुरेंद्र सिंह जीना (बीजेपी)
2017 सुरेंद्र सिंह जीना (बीजेपी)
2021 उपचुनाव महेश जीना (बीजेपी)
साल 2021 का उपचुनाव
सल्ट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद इस सीट पर 2021 में उप चुनाव हुए जिसमें बीजेपी के महेश जीना ने कांग्रेस के गंगा पंचोली को 4697 वोट के अंतर से हराया था.
भाजपा के महेश जीना को 21874 मत मिले थे जबकि कांग्रेस के गंगा पंचोली को 17177 वोट मिले थे
कांग्रेस प्रत्याशी ,रणजीत सिंह रावत
साल 2017 में रणजीत सिंह रावत ने रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था जहां वह इलेक्शन हार गए थे.
इसके बाद से वह लगातार रामनगर में ही सक्रिय रहे हैं सल्ट विधानसभा में रणजीत सिंह रावत के बेटे विक्रम रावत जनता के बीच सक्रिय रहे हैं.
विक्रम रावत ब्लॉक प्रमुख हैं और अपने पिता की विधानसभा सीट को उन्होंने बखूबी संभाले रखा है. जिसका लाभ उनके पिता को चुनाव में मिल सकता है.
मतदान प्रतिशत
सल्ट विधानसभा में कुल 45.92% मतदान हुआ.
97035 कुल मतदाताओं में से 44556 मतदाताओं ने अपने वोट डालें.
19198 पुरुष और 21476 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डालें पोस्टल बैलट की संख्या 367 रही.
पुरुष मतदान 46.72% रहा महिला मतदान 55.69% रहा.
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण के अनुसार सल्ट विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रणजीत रावत चुनाव चुनाव जीत सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022 Sult