
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 7 व्यक्तियों की मौत हुई है
उत्तराखंड के स्वास्थय विभाग के द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है
जिसके अनुसार बीते 24 घंटो में कोरोना संक्रमण से जुड़े आज के आंकड़े इस प्रकार है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107
Priyanka Pratap Singh
देहरादून :
नये संक्रमित =2813
रिकवर =3042
मृत्यु =7
एक्टिव केस =30927
रिकवरी =88.42%
सबसे ज्यादा मामले जिला देहरादून से है
जिलेवार आंकड़े इस प्रकार है –
अल्मोड़ा =170
बागेश्वर =87
चमोली =67
चंपावत =74
देहरादून =978
हरिद्वार=422
नैनीताल =257
पौड़ी =203
पिथौरागढ़ =96
रुद्रप्रयाग =113
टिहरी =49
उधमसिंह नगर =194
उत्तरकाशी =103