DehradunUttarakhand

Doiwala Garbage Collection News : सभासद ने लगाये आरोप “दाम 30 दिन और काम 12 दिन”, डोईवाला में नही हो रहा डेली कूड़ा इकट्ठा

Doiwala Garbage Collection News

डोईवाला नगर पालिका परिषद के सभासद ने कूड़ा एकत्रीकरण को लेकर नगर पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
* वार्ड नंबर 1 के सभासद मनीष धीमान ने कूड़ा उठान को लेकर अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन
* सभासद ने आरोप लगाया ठेका संचालक द्वारा प्रतिदिन एकत्रित नहीं किया जा रहा है कूड़ा
* नगर पालिका प्रशासन के द्वारा दिए गए वाहनों की नहीं हो रही मेंटेनेंस,लगा रहे धक्के
* प्रतिदिन कूड़ा एकत्रीकरण ना करने पर ठेकेदार से धनराशि में कटौती भी नहीं की जा रही

देहरादून : Doiwala Garbage Collection News

नही हो रहा डेली कूड़ा उठान,लोकल पब्लिक है परेशान

डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से सभासद मनीष धीमान ने नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी को बीती 31 दिसंबर को एक ज्ञापन सौंपा है

सभासद का आरोप है कि नगर पालिका क्षेत्र में आवासीय व व्यावसायिक परिसरों से कूड़ा एकत्रीकरण कार्य का लगभग ₹800000 में ठेका दिया गया है

इसके बावजूद भी ठेका संचालक द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में कूड़ा एकत्रीकरण नहीं किया जा रहा है जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी उत्पन्न हो रही है

मेंटेनेंस की कमी से हो रही धक्का-परेड

सभासद ने लिखा है कि कूड़ा एकत्रीकरण के लिए अपने वाहन भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा ठेका संचालक को दिए गए हैं

लेकिन उनके द्वारा भारी दामों पर ठेका संचालन के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा दिए गए वाहनों की सही ढंग से देखरेख नहीं की जा रही है और ना ही समय से वाहनों की सर्विस व अन्य तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं

जिस वजह से वाहन अत्यधिक खराब हो जाने की दशा में नियमित संचालन नहीं किया जा रहा है ऐसे में स्थानीय नागरिकों से प्रत्येक दिन कूड़ा एकत्रीकरण नहीं किया जा रहा है

दाम 30 दिन और काम 12 दिन

मनीष धीमान ने लिखा है कि ठेका संचालकों द्वारा किसी भी क्षेत्र में महीने भर में केवल 10 से 12 दिन ही कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है तथा पालिका प्रशासन को पूर्व में भी इस समस्या को लेकर शिकायत की जा चुकी है

इसके बावजूद कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है

सभासद मनीष धीमान ने कहा कि पालिका के कईं सभासदों ने बोर्ड बैठक में भी इस मामले को लेकर आवाज उठायी हैं लेकिन अधिशासी अधिकारी द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज की तारीख तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

जिससे ठेका संचालक की मनमानी जोरों पर है

डेली कूड़ा उठान नही फिर 30 दिन का पेमेंट कैसे सही ?

सभासद ने आरोप लगाया है कि ठेका संचालक द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक दिन कूड़ा एकत्रीकरण नहीं किया जा रहा है

इसके बावजूद पालिका प्रशासन उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है तथा ठेका संचालक से प्रत्येक दिन कूड़ा एकत्रीकरण के लिए तय मासिक ठेका राशि में भी कोई कटौती नहीं की जा रही है

जिससे पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं सभासद मनीष धीमान ने अधिशासी अधिकारी से अनुरोध किया है कि

मामले को संज्ञान में लेकर ठेका संचालक द्वारा कूड़ा एकत्रीकरण के लिए की जा रही मनमानी और पालिका वाहनों की समय से देखरेख ना करने पर उचित कार्रवाई करने

और ठेका संचालक से प्रत्येक दिन क्षेत्र में कूड़ा एकत्रीकरण करने के लिए उचित व्यवस्था लागू करने के लिए आदेश जारी करने का अनुरोध किया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!