CrimeDehradun

Crime News Dehradun Uttarakhand : जूते-चप्पल निकालकर करते थे चोरी,अन्तर्राज्यीय गिरोह के डोईवाला सहित चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार

Crime News Dehradun Uttarakhand 

रायवाला पुलिस व SOG ग्रामीण द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही में पेशेवर अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह के 06 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर थाना रायवाला, ऋषिकेश, सहसपुर क्षेत्र में हुयी 05 चोरियों का किया गया खुलासा

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

*देहरादून पुलिस और एसओजी ने पेशेवर अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह का किया भंडाफोड़

*थाना रायवाला, ऋषिकेश, सहसपुर क्षेत्र में हुयी (05) चोरियों का किया गया खुलासा

*लगभाग-3,75,000/- तीन लाख, पिच्चहत्तर हजार रुपये का माल किया बरामद

*चोरी से पहले जूते-चप्पल निकालकर देते थे घटना को अंजाम

Crime News Dehradun Uttarakhand 

देहरादून : एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने आज जानकारी देते हुये बताया कि अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं इनसे बरामद माल का अनुमानित मूल्य लगभाग-3,75,000/- तीन लाख, पिच्चहत्तर हजार रुपये है

जूते-चप्पल निकालकर करते थे चोरी की वारदात

अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह के सरगना सूरजनाथ ने बताया गया कि हमारे द्वारा थाना रायवाला, थाना ऋषिकेश, थाना सहसपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

चोरी की घटनाओ को अंजाम देने में मेरा रिश्तेदार नागा उर्फ नागमणी अपने साथियों के साथ मेरा सहयोग करता है.

मै तथा मेरा एक अन्य साथी लवनाथ घटनास्थल की पूर्व छानबीन कर घटना घटित करने वाले स्थान को चिन्हित करने का काम करते है

इसके बाद नागा उर्फ नागमणी अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग जगह से रोड़वेज बस से आकर चोरी करने वाले क्षेत्र में उतरते है.

Crime News Dehradun Uttarakhand 

जहाँ से मै अपने अन्य साथी लवनाथ तथा फौरिस उर्फ नीरब के साथ उन्हे स्थानीय मोटर साईकिलो से घटनास्थल तक ले जाता हूँ

जहाँ रात्री के समय हमारे द्वारा चोरी की घटनाओ को अनजाम दिया जाता है।

चोरी करते समय हम लोगों के द्वारा जूते-चप्पलों का उपयोग नहीं करते है तथा नंगे पैर ही जाकर घटना को अंजाम देते है
हम लोग जिस घर में चोरी करते हैं उस घर के उन कमरों में कुण्डी मार देतें है जहां परिवार के सदस्य सोये रहते हैं.

यदि घटना के दौरान कोई व्यक्ति आ जाता है तो हम उसके सर पर वार कर देते हैं

चोरी करने के बाद हम लोग चोरी का समान लेकर जंगल के रास्ते अन्य स्थानों को भाग जाते है।

Crime News Dehradun Uttarakhand 

चोरी नंबर (1) –13/09/2021 की रात्रि,नोज कलूडा पुत्र श्री स्व0 धृपालसिंह निवासी (आशाप्लाट) छिददरवाला के घर पर कमरे का ताला तोड कर घर के अन्दर से सोने व चांदी के जैवरात तथा कुछ नगद रुपये चोरी
चोरी नंबर (2)— 14/12/2021 वीरेन्द्र सिंह रावत नि0 ग्राम छिद्दरवाला थाना रायवाला, खिडकी की ग्रिल उखाडकर कमरे से एक टिन के बाक्स से नगदी 17000/- हजार रुपये की चोरी
इनके अलावा तीन अन्य चोरी की वारदात इन आरोपियों के द्वारा की गयी बतायी गयी हैं

नाम-पता अभियुक्तगण :-

1- सूरजनाथ पुत्र बसन्तनाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष
2- लवनाथ पुत्र शशिनाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष
3- चीनू पुत्र चन्द्र नाथ नि0 कोटावली चिडियापुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष
4- नागा उर्फ नागमणी उर्फ आमीश पुत्र स्वराजनाथ नि0 कोटवाली चिडियापुर थाना मण्डावली बिजनौर उ0प्र0 उम्र-24 वर्ष
5- फौरिस उर्फ नीरब पुत्र कल्ला नाथ नि0 बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष
6- सन्दीप उर्फ ब्रेन पुत्र सुरेन्द्रनाथ नि0 धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र-19 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण:-

1- चीनू पुत्र चन्द्र नाथ नि0 कोटावली चिडियापुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0
(मु0अ0सं0 208/2021 धारा 399/411 चालानी थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- नागा उर्फ नागमणी उर्फ आमीश पुत्र स्वराजनाथ नि0 कोटवाली चिडियापुर थाना मण्डावली बिजनौर उ0प्र0
मु0अ0सं0 386/2018 धारा 394/411 चालानी थाना पथरी जनपद हरिद्वार

वांछित अभियुक्तगण :-
1- फौजीनाथ पुत्र कल्लू नाथ नि0 धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- गोपीनाथ पुत्र मस्तूराम नि0 धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार

Crime News Dehradun Uttarakhand 

वांछित अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-

1- फौजीनाथ पुत्र कल्लू नाथ नि0 धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
मु0अ0सं0 130/2021 धारा 380/411 चालानी थाना कोटद्वार, पौड़ी गढवाल
मु0अ0सं0 386/2018 धारा 394/411 चालानी थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- गोपीनाथ पुत्र मस्तूराम नि0 धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
मु0अ0सं0 130/2021 धारा 380/411 चालानी थाना कोटद्वार, पौड़ी गढवाल
मु0अ0सं0 208/2021 धारा 399/411 चालानी थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

अभियुक्तगण से बरामद माल का विवरणः-

1- 01 गले का हार पीली धातु,
2- 01 अदद मांगटीका पीली धातु,
3- 01 जोड़ी कान की झुमकी पीली धातु
4- 02 जोड़ी पायजेब सफेद धातु
5- 01 जोड़ी कानों की लटकन पीली धातु,
6- 01 अदद मंगल सूत्र पीली धातु,
7- 02 जोड़ी हाथों के धागुले पीली धातु,
8- 01 जोड़ी पायल सफेद धातु,
9- 02 अदद लौंग पीली धातु
10- 01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु,
11- 01 एक जोडी पायल सफेद धातु,
12- 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु
13- 02 कैमरे सोनी कम्पनी के
14- एटीएम कार्ड SBI
15- 10000/- रुपये
16- 02 औजार आलानकब
17- 01 प्लास
18- 01 पेचकश
(बरामद माल का अनुमानित मूल्य लगभाग-3,75,000/- तीन लाख, पिच्चहत्तर हजार रुपये)

पुलिस टीमः-

1-भुवन चन्द्र पुजारी, थानाध्यक्ष रायवाला
2- उ0नि0 नीरज कुमार
3- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
4- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
5-कानि0 787 दिनेश महर
6-कानि0 63 विनोद कुमार
7-कानि0 228 प्रदीप गिरी
8-कानि0 527 प्रवीण नेगी
9-कानि0 606 कुलदीप
10-कानि0 1047 दिनेश चौहान

SOG टीमः-

1-उ0नि0 ओमकान्त भूषण (प्रभारी SOG ग्रामीण)
2-आरक्षी नवनीत (SOG ग्रामीण)
3-आरक्षी सोनी कुमार (SOG ग्रामीण)
4-आरक्षी मनोज (SOG ग्रामीण)

Crime News Dehradun Uttarakhand 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!