EntertainmentNationalWorld

Miss Universe Harnaaj Kaur : भारत के चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू बनी “मिस यूनिवर्स”,21 साल बाद भारत को मिली उपलब्धि

Miss Universe Harnaaj Kaur

इक्कीस बरस के लंबे इंतजार के बाद भारत को एक बार फिर मिस यूनिवर्स का टाइटल मिला है भारत की हरनाज कौर संधू इजराइल में आयोजित प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स बनी हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

नयी दिल्ली :

इजराइल के शहर इलियट में आयोजित की गयी 70 वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है.

मिस पराग्वे की नादिया फ़रेरा दूसरे स्थान पर रही जबकि मिस साउथ अफ्रीका ललेला मसवाने तीसरे स्थान पर रही हैं Miss Universe Harnaaj Kaur

इससे पहले भारत की 1994 में सुष्मिता सेन और उसके बाद 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स रह चुकी है तो ये था.

तो हरनाज कौर ने फाइनल राउंड के प्रश्न का ये दिया था जवाब

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टॉप थ्री फाइनलिस्ट के फाइनल राउंड में हरनाज कौर से पूछा गया था कि, “आज के समय में दबाव का सामना कर रही उन युवा महिलाओं को वो क्या सलाह देना चाहेंगी जिससे वो उसका सामना कर सकें?”

इस सवाल पर हरनाज़ संधू ने कहा, “आज के युवा पर सबसे बड़ा दबाव उनका ख़ुद पर भरोसा करना है. यह जानना कि आप अनोखे हो यह आपको ख़ूबसूरत बनाता है. Miss Universe Harnaaj Kaur

अपने आप की दूसरों से तुलना करना बंद करिए और पूरी दुनिया में जो हो रहा है उस पर बात करना बेहद ज़रूरी है. बाहर निकलिए, ख़ुद के लिए बोलिए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेता हैं.

आप ख़ुद की आवाज़ हैं. मैं ख़ुद में विश्वास करती हूं और इसीलिए मैं आज यहां पर खड़ी हूं.”

ये भी जानिए हरनाज कौर संधू के बारे में

हरनाज कौर संधू भारत के चंडीगढ़ की रहने वाली है उनका जन्म सिख परिवार में हुआ वह मिस चंडीगढ़ और फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं

वह दो पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं Miss Universe Harnaaj Kaur

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!