CrimeDehradunUttarakhand

डैडी ने सिखाया बेटे को क्राइम का तरीका, ऋषिकेश का है मामला

कहते है कि कोई जन्म से ही चोर पैदा नहीं होता ,कभी भूखमरी ,तो कभी गलत संगत आदमी को गलत रास्ते पर ले जाती है लेकिन हैरत तो तब होती है जब अपना ही पिता बेटे को गलत रास्ते पर धकेल देता है ऐसा ही एक केस ऋषिकेश में देखने को मिला है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
PRIYANKA PRATAP SINGH

देहरादून :

 क्या था मामला

20 अक्टूबर को मनीष व्यास पुत्र स्व. दिनेश व्यास निवासी ग्राम भट्टोवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी कि 14 अक्टूबर को मेरी माता जी विजयलक्ष्मी व्यास घर से शादी समारोह में शामिल होने रायवाला गई थी

जब शाम को मेरी माता जी रायवाला से अपने घर वापस पैदल आ रही थी तो समय करीब 4:45 बजे भट्टोवाला प्राइमरी स्कूल के सामने पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी माता जी को धक्का देकर गले में पहनी सोने की चैन को छीन कर भाग गए

इस शिकायत पर ऋषिकेश कोतवाली में आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या -508/21 धारा- 392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई 

पकड़े जाने पर क्या बताया आरोपी ने

पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर को मैं शोयब अपने पापा के साथ मोटरसाइकिल पर गुमानीवाला आया था

हमें खर्चे के लिए पैसों की काफी दिक्कतें हो रही थी

तब मेरे पापा ने मुझे चैन छीन कर कमाई करने की बात कही और चैन छीनने की योजना बनाई

कैसे बनाया पिता ने बनाया अपने ही बेटे को क्रिमिनल

आरोपी ने बताया कि पापा पहले भी कई बार चेन छीनने की घटना कर चुके थे

उन्हें चैन छीनने का अच्छा एक्सपीरियंस था

पापा ने बताया था कि यहां की महिलाएं काफी जेवर पहनकर निकलती है हमें यहां चैन छीनने के लिए काफी शिकार मिलेंगे

उस दिन शाम को हमें एक महिला गुमानीवाला रेलवे फाटक से पैदल भट्टोंवाला की और जाती दिखाई दी उस महिला ने अपने गले में सोने की चेन पहनी थी उस समय मोटरसाइकिल को मैं चला रहा था और मेरे पापा पीछे बैठे हुए थे

हम लोग धीरे-धीरे उस महिला के पीछे चलते रहे वह महिला बार-बार पीछे मुड़ कर देख भी रही थी पर हम उससे छुपते छुपाते धीरे-धीरे उसके पीछे पीछे चलते रहे

तभी प्राइमरी स्कूल भट्टोवाला के पास मोड का फायदा उठाकर पीछे बैठे मेरे पापा ने अपने पास रखा तमंचा दिखाकर उस महिला को धक्का मारकर उसके गले से चेन छीन ली

उसके बाद मैंने मोटरसाइकिल को वहां से तेजी से भगाकर गढ़ी तिराहे के रास्ते निकले

पापा ने कहा कि शायद कोई हमारा पीछा कर रहा है तब हम गढ़ी तिराहे से वापस श्यामपुर की तरफ आए मेरे पापा को सभी रास्तों का पता था हम श्यामपुर से आईडीपीएल रोड होते हुए मनसा देवी फाटक से अमित ग्राम गली नंबर 10 से गुज्जर बस्ती से अंदर जंगल में चले गए

और जंगल में एक पेड़ के नीचे झाड़ियों में अपने पहने कपड़े और हेलमेट व मोटरसाइकिल को छुपा दिया फिर वहां से पैदल पैदल मेन रोड पर आकर ऑटो से घर के लिए निकल गए

अगले दिन सुबह ही मेरे पापा यहां आए और दिन होने से पहले मोटरसाइकिल को लेकर घर आ गए थे

मेरे पापा 21 अक्टूबर को उसी मामले में पकड़े गए थे मोटरसाइकिल मेरे पास ही थी मैं पकड़े जाने के डर से इधर-उधर छुप रहा था

आज मैं अपने पापा की जमानत के संबंध में वकील से मिलने ऋषिकेश कोर्ट जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया

नाम पता अभियुक्त-
1-शोयब दानिश पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी गली नंबर 1 तपोवन नगर पांडे वाला थाना कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

बरामदगी-
1- चैन स्नैचिंग की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UA08B6874

पुलिस टीम
1- रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
2- डी0पी0 काला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
3- उपनिरीक्षक राम नरेश शर्मा, चौकी प्रभारी श्यामपुर
4- कांस्टेबल अर्जुन सिंह
5- कांस्टेबल अजीत सिंह
6- कांस्टेबल गब्बर सिंह
7- कांस्टेबल सतेंद्र कठैत

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!